Earthquake: भूकंप के आए फिर झटके, फिर कापी धरती

Earthquake: उत्तर प्रदेश के मेरठ में रविवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि करीब सुबह 8 बजकर 44 मिनट पर भूकंप के हल्के झटके आए। बता दे कि भूकंप का केंद्र मेरठ में ही धरती से 6 किलोमीटर नीचे था।
जानिए कहां था केंद्र:शनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि जैसे की भूंकप आया तो लोगों में कुछ समय के लिए दहशत का माहौल बन गया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.7 मापी गई। भूकंप का केंद्र 28.87 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 77.96 डिग्री पूर्वी देशांतर पर स्थित था। Earthquake
कोई नुकसान नहीं: सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि गनीमत रही कि तीव्रता कम होने की वजह से कोई नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन अचानक आए भूकंप के झटकों लोगों को डरा दिया । भूकंप के झटके के बाद लोग घरों से बाहर निकल गए। इतना ही सूचना जानने के लिए एक दूसरे रिश्तेदारो पर फोन पर मैसेज दिए गए।
इन जिलो की काफी धरती: बता दे भले ही भूकंप की तीव्रता कम थी, लेकिन भूकंप के झटके केवल मेरठ गाजियाबाद, बागपत और मुजफ्फरनगर आदि शहरो में हल्के झटके महसूस किए।Earthquake