Haryana में अब डिपो पर इन मशीनों से बांटा जाएगा राशन, गड़बड़ी रोकने के लिए उठाए जा रहे यह कदम

On: December 31, 2025 10:00 AM
Follow Us:
Haryana: क्या नए साल में गुरुग्राम राशन डिपो में POS मशीनें राशन वितरण बदल देंगी?

Haryana: गुरुग्राम | हरियाणा में राशन डिपो पर गड़बड़झाले को रोकने के लिए प्रदेश सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है. इसके तहत, सभी राशन डिपो पर नई पॉइंट ऑफ सेल (POS) मशीनें लगाई जाएगी.

धोखाधड़ी कम करने के लिए राशन डिपो पर नई पॉइंट ऑफ़ सेल (POS) मशीनें लगाई जाएंगी। गुरुग्राम ज़िले में 220 राशन डिपो हैं, जो हर महीने 1.22 लाख कार्डधारकों को राशन देते हैं। नए साल में, गुरुग्राम के सभी राशन डिपो पर राशन बांटने के लिए नई POS मशीनें लगाई जाएंगी। इसके अलावा, सभी दुकानों पर CCTV कैमरे लगाने का भी फैसला किया गया है।

इलेक्ट्रॉनिक वज़न की सुविधा: इन मशीनों में फेस रिकग्निशन और इलेक्ट्रॉनिक वज़न की सुविधा होगी। 4.5 लाख AAY और BPL कार्डधारकों को इस सिस्टम से उनका तय राशन मिलेगा। ज़िला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक विभाग ने बताया कि राशन डिपो पर 2G मशीनों का मासिक किराया 1250 रुपये था, जिसे अब सरकार ने प्रति मशीन तय कर दिया है।Haryana

अब सरकार प्रति कार्डधारक 3.25 रुपये किराया देगी। नई 5G मशीनों में आइरिस और फिंगरप्रिंट स्कैनर होंगे। ये मशीनें राशन कार्डधारकों को वेरिफ़ाई करने और e-KYC के ज़रिए राशन बांटने के लिए चेहरे, आइरिस और फिंगरप्रिंट रिकग्निशन का इस्तेमाल करेंगी। इससे डिपो मालिकों द्वारा राशन वितरण में होने वाली धोखाधड़ी रुकेगी।

AAY (अंत्योदय अन्न योजना) कार्डधारकों को हर महीने 35 किलो चावल और गेहूं मिलता है। BPL (गरीबी रेखा से नीचे) कार्डधारकों को पांच किलो गेहूं, दो किलो सरसों का तेल और एक किलो चीनी मिलती है।

 CCTV कैमरे लगाने का फैसला: खाद्य और आपूर्ति विभाग ने हर राशन डिपो पर CCTV कैमरे लगाने का फैसला किया है, जिससे उन्हें हाई-टेक बनाया जा सके। यह पहल पंचकूला में शुरू हो गई है। अब तक दो राशन डिपो पर CCTV कैमरे लगाए जा चुके हैं। अगर यह प्रोजेक्ट सफल होता है, तो राज्य के हर ज़िले में CCTV कैमरे लगाने का काम शुरू हो जाएगा।

Best E News

मै पिछल क्षेत्र तील साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। पहले एक राष्ट्रीय न्यूज पेपर में भी कार्य करने का मौका मिला। फिलहाल Best E News में बतौर एडिटर कार्यरत है।

WhatsApp

Join Now

Facebook

Follow Now