Breaking News: रेवाड़ी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: खाद-बीज विक्रेता से 2.25 लाख की ठगी करने वाला गिरफ्तार

On: December 24, 2025 5:38 PM
Follow Us:
ARRESRTED

Breaking News: हरियाणा के जिला रेवाड़ी पुलिस को ठगी के एक मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने कृषि विभाग का एसडीओ बताकर खाद-बीज विक्रेता से करीब 2.25 लाख रुपये की ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान गांव चिल्हड़ निवासी नरसिंह उर्फ नरेश के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से ठगी की गई रकम में से 2 लाख रुपये की राशि बरामद कर ली है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।Breaking News

जानिए कब की थी ठगी: बता दें कि यह ठगी करीब तीन माह पहले की बताई जा रही है। जिला गुरुग्राम के गांव मिलकपुर निवासी ईश्वर सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसकी गांव चिल्हड़ बस स्टैंड पर खाद और बीज की दुकान है। अक्टूबर माह में उसके पास एक अनजान नंबर से फोन आया। फोन करने वाले व्यक्ति ने खुद को कृषि विभाग का एसडीओ बताया और कहा कि वह अपने ड्राइवर को दुकान पर भेज रहा है, जिसे 25 हजार रुपये दे दिए जाएं। उसने भरोसा दिलाया कि इसके बदले में खाद की सप्लाई भिजवा दी जाएगी।

ये की पैसे की मांग’ कुछ समय बाद एक व्यक्ति दुकान पर पहुंचा, जिसने खुद को एसडीओ का ड्राइवर बताया और ईश्वर सिंह से 25 हजार रुपये ले लिए। इसके बाद 25 अक्टूबर को उसी नंबर से दोबारा फोन आया और 2 लाख रुपये और देने की मांग की गई। आरोपी ने फिर से ड्राइवर को भेजने की बात कही। ईश्वर सिंह ने भरोसा करते हुए 2 लाख रुपये भी उसे दे दिए। आरोपी ने आश्वासन दिया कि जल्द ही खाद की खेप भेज दी जाएगी, लेकिन काफी समय बीतने के बाद भी खाद नहीं पहुंची।Breaking News

शक होने पर पीड़ित ने अपने स्तर पर फोन नंबर की जानकारी जुटाई, तो पता चला कि यह नंबर गांव चिल्हड़ निवासी नरसिंह उर्फ नरेश का है। इसके बाद उसने थाना सदर रेवाड़ी में ठगी की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और साक्ष्यों के आधार पर मंगलवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी से पूछताछ जारी है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि उसने इस तरह की ठगी की अन्य वारदातों को भी अंजाम दिया है या नहीं।

Best E News

मै पिछल क्षेत्र तील साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। पहले एक राष्ट्रीय न्यूज पेपर में भी कार्य करने का मौका मिला। फिलहाल Best E News में बतौर एडिटर कार्यरत है।

WhatsApp

Join Now

Facebook

Follow Now