Haryana crime: बेटा चाहिए तो दो लाख भेज दो.. नहीं तो ?

On: December 13, 2025 8:38 PM
Follow Us:
Haryana crime

Haryana crime: करनाल: हरियाणा के करनाल जिले में अजीब मामला सामने आया है। माता पिता कभी सोच भी सकते थे उनका बेटा इतनी बडी हरकत कर सकता है। महज नौवीं कक्षा के छात्रा खुद के अपहरण की झूठी कहानी गढ़कर दो लाख की फिरोती मांग डाली। जैसे ही पिता के फोन आया तो उसके होश उड गए। जब पुलिस ने जांच तो पता चला कि फिरोती मांगने वाला कोई ओर नही बल्कि उसका ही बेटा है।Haryana crime

पुलिस ने बताया कि करनाल जिले गांव धोज का रहने वाला नोंवी कक्षा छात्र सुबह घर से स्कूल गया था। लेकिन दोपहर तक वापस नहीं लौटा। परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कि। जब माता पिता ने स्कूल में सपंर्क तो पता चला कि पिछले करीब 15 दिनों से स्कूल ही नहीं आ रहा था।Haryana crime

फोन पर मांंगे दो लाख: बेटे के गायब होने से पिता पहले ही परेशान था कि शाम को पिता के मोबाइल पर फिरोती का फोन से अफरा तफरी मच गई। फोन करने वाले खुद को अपहरण करना बताया तथा उसके बेटे रिहाई के बदले दो लाख रुपये भेज दो।

यूं खुला राज: पुलिस ने जब मोबाइल की ट्रैसिंग की तो टीम उसी के पास पहुंची तो वहा उसका बेटा ही मिला। पूछताछ में पता चला की बेटे ने झूठी साजिश रचते दो लाख की​ फिरोती मांगी थी। पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ कि छात्र ने किसी अन्य व्यक्ति का मोबाइल फोन लेकर अपने पिता को कॉल किया था और खुद के अपहरण की झूठी साजिश रची थी।

Best E News

मै पिछल क्षेत्र तील साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। पहले एक राष्ट्रीय न्यूज पेपर में भी कार्य करने का मौका मिला। फिलहाल Best E News में बतौर एडिटर कार्यरत है।

WhatsApp

Join Now

Facebook

Follow Now