Power cut in Rewari: रविवार को 11 फीडरो में बिजली आपूर्ति रहेगी बंद, यहां जानिए फीडरों के नाम

On: December 13, 2025 6:25 PM
Follow Us:
बिजली आपूर्ति बंद रहेगी आज

Power cut in Rewari: रविवार को जोनावास विद्युत निगम के अधीन आने वाले क्षेत्रों में सुबह 9 से दो बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। 220 केवी सब स्टेशन रेवाड़ी में मरम्मत कार्य के चलते इस दौरान कुल 11 फीडरों की बिजली करीब पांच घंटे तक बंद रहेगी।

जोनावास विद्युत निगम के एसडीओ विपिन यादव ने बताया कि बिजली कटौती के दौरान लूकास, मीरपुर, एपी 11, फिदेड़ी, सूरजपुरा, एसीएम, जोनावास, रसगण और पंप हाउस सहित अन्य संबंधित फीडर बंद रहेंगे। इन फीडरों से जुड़े गांवों और औद्योगिक क्षेत्रों में रहने वाले उपभोक्ताओं को निर्धारित समय में बिजली आपूर्ति नहीं मिलेगी। Power cut in Rewari

बता दे कि सब स्टेशन पर तकनीकी मरम्मत और रखरखाव का कार्य किया जाना है, जिसे देखते हुए रविवार को 9 से 2 बजे तक बिजली आपूर्ति बदं रहेगी। इन फीडरों से जुड़े गांवों और औद्योगिक क्षेत्रों में रहने वाले उपभोक्ताओं को निर्धारित समय में बिजली आपूर्ति नहीं मिलेगी।

Best E News

मै पिछल क्षेत्र तील साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। पहले एक राष्ट्रीय न्यूज पेपर में भी कार्य करने का मौका मिला। फिलहाल Best E News में बतौर एडिटर कार्यरत है।

WhatsApp

Join Now

Facebook

Follow Now