Mewat News: हरियाणा के नूंह में पुलिस व ग्रामीणों में बीच हुई झडप, जानिए क्या था मामला ?

On: December 11, 2025 5:47 PM
Follow Us:
Haryana crime

Mewat News: हरियाणा में गुरुग्राम से सटे नूंह जिले में एक बडा मामला सामने आया है। मुजरिमों पकडने आई पुलिस ओर ग्रामीणों के बीच झड़प का गई। ग्रामीणो ने पुलिस ने कब्जे युवक को छुडवा लिया। हालाकि काफी देर तक दोनों बहस हुइ तथा बाद मे हाथापाई व मारपीट शुरू हो गई। (Haryana crime)

बता दे कि पुलिस रियाज पुत्र रफीक अहमद, निवासी फुसेता अमीनाबाद के खिलाफ किसी पुराने मामले में पुलिस को सूचना के आधार पर दबिश देने पहुंची थी। पुलिस ने रियाज को हिरासत में ले लिया, लेकिन इसी दौरान ग्रामीणों ने आरोपी को छुड़ाने की कोशिश की तो दोनो के बीच झडप हो गई।Mewat News

ग्रामीणों का आरोप हैं कि पुलिस फायरिंग भी की। नूंह में पुलिस और ग्रामीणों के बीच टकराव के बाद तनाव की स्थिति है। नूंह में यह घटना फुसेता अमीनाबाद में हुई। इस घटना में कई को चोट लगाने और घायल होने की बात सामने आई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार हमलावरों की पहचान कर ली गई है।

पुलिस-ग्रामीणों में बीच हुई हाथापाई: बता दे कि पहले तो पुलिस व ग्रामीणों की बहस हुई देखते ही देखते मामला हाथापाई तक पहुंच गया । दोनों तरफ से मारपीट शुरू हो गई। झड़प में पुलिसकर्मियों व ग्रामीणो का भी चोटे आई है। पुलिस ओर ग्रामीणो बीच हुई झंडप का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियों मे साफ दिखाई दे रहा है कि जिसमें ग्रामीणों द्वारा पुलिस पर पथराव, गाली-गलौज और सरकारी वाहन में तोड़फोड़ करते दिखाई दे रहे है।

जानिए क्या था मामला: बता दे कि नूंह (मेवात) के पुन्हाना थाना क्षेत्र के गांव फुसेता अमीनाबाद में पुन्हाना सीआईए टीम एक वांछित आरोपी को पकड़ने पहुंची थी। आरोपी की गिरफ्तारी के दौरान ग्रामीणों ने पुलिस के बीच तीखी झड़प हो गई, जिसमें दोनों पक्षों के लोग घायल हो गए। आरोपी रियाज पुत्र रफीक अहमद, निवासी फुसेता अमीनाबाद के खिलाफ किसी पुराने मामले में पुलिस को सूचना के आधार पर दबिश देने पहुंची थी। पुलिस ने रियाज को हिरासत में ले लिया, लेकिन इसी दौरान ग्रामीणों ने आरोपी को छुड़ाने की कोशिश की।

Best E News

मै पिछल क्षेत्र तील साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। पहले एक राष्ट्रीय न्यूज पेपर में भी कार्य करने का मौका मिला। फिलहाल Best E News में बतौर एडिटर कार्यरत है।

WhatsApp

Join Now

Facebook

Follow Now