Big Accident in Bhiwadi: सोहना–पलवल हाईवे पर अलवर बाइपास पर सवारियों से भरा टेपों पलटा

On: December 10, 2025 8:47 PM
Follow Us:
Big accident in Bhiwadi: A tempo full of passengers overturned on the Alwar bypass on the Sohna-Palwal highway.

Big Accident in Bhiwadi: धारूहेड़ा: सोहना–पलवल हाईवे पर (NH Sohna Plawal) अलवर बाइपास के पास बुधवार सुबह बड़ा हादसा हो गया, जब धारूहेड़ा से भिवाड़ी जा रहा सवारियों से भरा एक थ्री व्हीलर सड़क पर भरे गहरे पानी और गड्ढे में फंसकर पलट गया। हादसे में कई यात्रियों को चोटें आईं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार(Big Accident)  थ्री व्हीलर पलटते ही सवारियों में चीख-पुकार मच गई, लेकिन लंबे समय तक कोई बचाव दल मौके पर नहीं पहुंचा, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई।Big Accident in Bhiwadi

बडा हादसा टला: दुकानदारों ने शोर सुनकर तुरंत मौके पर पहुंचकर यात्रियों को बाहर निकालने की कोशिश की। उन्होंने आसपास चल रहे अन्य वाहनों की मदद लेकर सभी घायलों को सुरक्षित बाहर निकाला। स्थानीय लोगों का कहना है कि सुबह करीब सात बजे यह हादसा हुआ और जलभराव की वजह से वाहन संभालना मुश्किल हो गया था।Big Accident in Bhiwadi

समस्या को लेकर कोई गंभीर नहीं: मार्ग पर जलभराव अब एक स्थायी समस्या बन चुका है और हर दिन कोई न कोई वाहन दुर्घटना का शिकार हो रहा है। हाईवे पर कई सालों से हो रहा यह जलभराव प्रशासन की उदासीनता के कारण लगातार बढ़ती परेशानी बन गया है। बार बार हो रहे

Best E News

मै पिछल क्षेत्र तील साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। पहले एक राष्ट्रीय न्यूज पेपर में भी कार्य करने का मौका मिला। फिलहाल Best E News में बतौर एडिटर कार्यरत है।

WhatsApp

Join Now

Facebook

Follow Now