Rewari News: धारूहेड़ा क्षेत्र के खरखड़ा स्थित 33 केवीए सब-स्टेशन (Power cut in rewari) पर बिजली लाइन की मरम्मत कार्य के कारण गुरुवार को चार घंटे की निर्धारित बिजली कटौती रहेगी। इसी के चतले करीब एक दर्जन से अधिक गांवो में कल यानि 11 दिंसबर को बिजली आपूर्ति (Power cut in Dharuhera) बाधित रहेगी।
निगम के एसडीओ कृष्ण सैनी ने बताया कि सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक मरम्मत के चलते लाइन शटडाउन पर रहेगी। बताया गया कि मरू लोकरी से खरखड़ा को जोड़ने वाली लाइन में तकनीकी दिक्कत आने के बाद विभाग ने मरम्मत निर्धारित की है ताकि आगामी दिनों में सप्लाई (Power cut in Rewari) सुचारू रूप से बनी रहे।Rewari News
इन गांवो में रहेगी बिजली आपूर्ति बाधित: बता दे इसके दौरान खरखड़ा, अलावलपुर, भटसाना, नंदरामपुर और ततारपुर सहित लगभग एक दर्जन गांवों में दिन के समय बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। विभाग का कहना है कि असुविधा को देखते हुए रात के समय अतिरिक्त बिजली आपूर्ति की जाएगी












