Haryana crime: कार चालक से लूटपाट का मास्टर मांइड 12 साल बाद काबू, भिवाडी पुलिस ने रखा था ईनाम

On: December 8, 2025 8:48 AM
Follow Us:
crime

Haryana crime: भिवाड़ी पुलिस  (Bhiwadi Police)  ने संयुक्त कार्रवाई कर लूटकांड के 5 हजार के इनामी वांछित बदमाश व करीब 12 साल से फरार आरोपी को जिला डीग के लेवड़ा निवासी रफीक खां को गिरफ्तार कर लिया है। वारदात के वह नाम व चेहरा बदलक ड्राइवरी कर रहा था। काफी मशक्कत के बाद राजस्थान पुलिस ने उस काबू किया है।

तिजारा थानाधिकारी जयप्रकाश ने बताया कि यह लूट की वारदात 23 फरवरी 2013 की है। हरियाणा के (Haryana News)  महेश्वरी के रहने वाले रविन्द्र कुमार अपनी स्विफ्ट डिजायर कार से टोल प्लाजा से निकले थे जब तभी एक इंडिका कार में सवार 5-6 बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर उन्हें दबोच लिया। बदमाशों ने रविन्द्र को बंधक बनाया, नकदी, पर्स, मोबाइल, ड्राइविंग लाइसेंस व आरसी छीन ली।Haryana crime

हो गए थे फरार: बदमशों न उसे लूटपाट के बाद कार में डालकर बंबोरा घाटा किशनगढ़ बास ले गए, वहां दोबारा तलाशी ली और फिर अलवर की तरफ फरार हो गए। इस मामले में तिजारा थाना में मामला दर्ज हुआ था। अब तक इस गैंग के 9 आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके थे, लेकिन मुख्य आरोपी रफीक खां 12 साल से फरार चल रहा था।Haryana crime

Best E News

मै पिछल क्षेत्र तील साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। पहले एक राष्ट्रीय न्यूज पेपर में भी कार्य करने का मौका मिला। फिलहाल Best E News में बतौर एडिटर कार्यरत है।

WhatsApp

Join Now

Facebook

Follow Now