Haryana News: CIA Rewari ने सुलझाई हत्या की गुत्थी, तीन आरोपियों को लिया रिमांड पर

On: June 1, 2025 10:02 AM
Follow Us:
युवक की हत्या करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मोहल्ला कुतुबपुर रेवाड़ी निवासी नितिन, पुनीत व हेमंत के रूप में हुई है

Haryana News: सीआईए रेवाडी को मिली बडी सफलता मिली है। पुलिस ने मारपीट करके युवक की हत्या करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मोहल्ला कुतुबपुर रेवाड़ी निवासी नितिन, पुनीत व हेमंत के रूप में हुई है। पुलिस ने तीनों आरोपियो को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।Haryana News

24 मई की है वारदात: बता दे कि मोहल्ला कुतुबपुर निवासी नितेश ने अपनी शिकायत में बताया था कि गत 24 मई की शाम को उसका दोस्त मोहल्ला कुतुबपुर निवासी नमन उसके पास आया था। इसके बाद वह दोनों नमन की स्कूटी से फ्लाईओवर के नीचे से नाईवाली चौक की ओर जा रहे थे। जो फ्लाईओवर के नीचे नितिन, पुनीत, हेमंत व उनके अन्य साथी ने आगे खड़े होकर उनकी स्कूटी को रुकवा लिया।Haryana News

पीट पीट कर की थी हत्या: पुलिस ने बताया सभी आरोपियों ने उन पर लाठी-डंडों व सूए से हमला कर दिया और उनके साथ बुरी तरह मारपीट की। जो आरोपियों ने उसे व नमन को गम्भीर रूप से घायल कर दिया और धमकी देकर मौके से फरार हो गए।

इसके बाद मोहल्ला कुतुबपुर निवासी गुलशन ने उन दोनों को अस्पताल पहुंचाया। मारपीट में नमन को गंभीर चोटें आई थीं। उसे पहले ट्रॉमा सेंटर दाखिल कराया था। बाद में उसके परिजन उसे गंभीरावस्था में प्राइवेट अस्पताल लेकर गए थे।

मामला दर्ज: पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना रामपुरा में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू की थी। जो इस दौरान बीते वीरवार को अस्पताल में उपचार के दौरान नमन की मौत हो गई।

पुलिस ने हत्या की धारा ईजाद करके शनिवार को मामले में संलिप्त तीन आरोपी मोहल्ला कुतुबपुर निवासी नितिन, पुनीत व हेमंत को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों को पेश अदालत करके पूछताछ के लिए तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।

Best E News

मै पिछल क्षेत्र तील साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। पहले एक राष्ट्रीय न्यूज पेपर में भी कार्य करने का मौका मिला। फिलहाल Best E News में बतौर एडिटर कार्यरत है।

WhatsApp

Join Now

Facebook

Follow Now