Breaking News: भारतीय रेलवे में टिकट को लेकर बदला नियम, जानिए अब किनकी नहीं लगेगी टिकट

On: November 14, 2025 10:16 PM
Follow Us:
Indian Railway:

भारतीय रेलवे की ओर से समय समय पर बदलाव होते रहते है। एक बार फिर रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को लेकर बच्चों की टिकट बुकिंग से जुड़े नियमों में बड़ा परिवर्तन किया है। हाल ही किए गए बदलाव के चलते अब 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों को अब भी बिना टिकट यात्रा की अनुमति दी गई है।

रेलवे के अनुसार नए नियम तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं, जिनका उद्देश्य छोटे बच्चों के साथ यात्रा को अधिक सरल और किफायती बनाना है। इसी को लेकर रेलवे ने टिकट बुकिंग के दौरान बच्चों की सही उम्र और जन्मतिथि दर्ज करने पर विशेष जोर दिया है। गलत जानकारी देने पर टिकट अमान्य माना जा सकता है और जांच के दौरान यात्रियों को जुर्माना भी लग सकता है।

रेलवे ने यह भी स्पष्ट किया है कि यात्रा के समय बच्चे का आयु प्रमाण पत्र—आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र या स्कूल आईडी—साथ रखना जरूरी है, जिसे टीटीई द्वारा मांगा जा सकता है।
5 से 12 साल के बच्चों के लिए रेलवे ने विशेष किराया नियम लागू किए हैं। यदि इस आयु वर्ग के बच्चों के लिए ‘No Seat/No Berth (NOSB)’ विकल्प चुना जाता है और सीट की आवश्यकता नहीं है, तो आधे किराए पर टिकट जारी किया जाएगा।

रेलवे ने दोहराया कि बच्चों की उम्र से संबंधित सभी जानकारी सही दर्ज करना यात्रियों की जिम्मेदारी है और किसी भी त्रुटि की स्थिति में यात्रा के दौरान असुविधा तथा दंड का सामना करना पड़ सकता है। नए नियमों के लागू होने के बाद रेलवे को उम्मीद है कि परिवारों के लिए यात्रा अनुभव और बेहतर और सहज होगा।

इनका लगेगा पूरा किराया: बता दे कि रेलवे मे किसी भी यात्री की ओर से यदि सीट या बर्थ बुक की जाती है, तो बच्चे के लिए पूरा वयस्क किराया देना होगा। रेलवे ने यह भी स्पष्ट किया है कि 12 वर्ष से अधिक आयु के बच्चों को वयस्क माना जाएगा और उन पर सामान्य किराया ही लागू होगा।Breaking News

Best E News

मै पिछल क्षेत्र तील साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। पहले एक राष्ट्रीय न्यूज पेपर में भी कार्य करने का मौका मिला। फिलहाल Best E News में बतौर एडिटर कार्यरत है।

WhatsApp

Join Now

Facebook

Follow Now