Haryana News: धारूहेड़ा में बनेगा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मंत्री आरती राव ने किया औचक निरीक्षण

On: November 13, 2025 5:11 PM
Follow Us:
Haryana News: धारूहेड़ा में बनेगा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मंत्री आरती राव ने किया औचक निरीक्षण

धारूहेड़ा। हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती राव गुरुवार को अचानक धारूहेड़ा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचीं। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में जल्द ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) का निर्माण किया जाएगा, जिसकी मंजूरी पहले ही मिल चुकी है। इससे धारूहेड़ा और आसपास के हजारों लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी।

इससे पहले मंत्री आरती राव बेस्टेक सोसायटी पहुंचीं, जहां स्थानीय निवासियों ने उनका स्वागत किया। उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनीं और समाधान का आश्वासन दिया। मंत्री ने कहा कि धारूहेड़ा की आबादी लगातार बढ़ रही है, इसलिए यहां सीएचसी की स्थापना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव के बाद वह पहली बार धारूहेड़ा आई हैं और जनता से सीधे मिलकर उनकी समस्याएं जानना जरूरी था।

RAO 11zon

निरीक्षण के दौरान नगर पालिका के उपचेयरमैन ने मंत्री को ज्ञापन सौंपकर विकास कार्यों में देरी की शिकायत की। उन्होंने बताया कि धारूहेड़ा से सोहना रोड तक 45 मीटर चौड़ी सड़क और 60 मीटर बायपास का निर्माण कार्य 2014 में मंजूर हुआ था, लेकिन अब तक पूरा नहीं हो सका है। करीब 50 हजार आबादी वाले इस औद्योगिक क्षेत्र में उप-तहसील की सुविधा भी नहीं है, जिससे लोगों को छोटे कामों के लिए रेवाड़ी जाना पड़ता है। वहीं, धारूहेड़ा की 13 पुरानी कॉलोनियों को नगर निगम क्षेत्र में शामिल करने का प्रस्ताव भी दो साल से लंबित पड़ा है।

सेक्टर चार आरडब्लूए के प्रधान नरेंद्र यादव ने भी मंत्री को मांग पत्र सौंपा और बताया कि एचएसवीपी द्वारा स्कूल के लिए छोड़ी गई जमीन पर नगरपालिका ने कब्जा कर लिया है। वहां कबाड़ और मोबाइल टॉयलेट रखे गए हैं। आरडब्लूए ने इस जमीन को बच्चों के खेल क्षेत्र के रूप में विकसित करने की मांग की है। मंत्री ने इस मामले में जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया और बताया कि 200 बेड के अस्पताल के लिए लोकेशन चयन की प्रक्रिया जारी है, जिसकी घोषणा जल्द की जाएगी।

इस मौके पर सीएमओ रेवाड़ी, बावल विधायक कृष्ण कुमार, भाजपा रेवाड़ी प्रभारी वंदना पोपली, डॉ. रीतू, नपा उपचेयरमैन अजय जांगड़ा, जिला पार्षद प्रतिनिधि रणधीर, पार्षद राजकुमार, कमलेश देवी, डीके शर्मा, पूजा, अनिल, नरेंद्र यादव, धर्मबीर, धर्मपाल, नानक खोला सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Best E News

मै पिछल क्षेत्र तील साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। पहले एक राष्ट्रीय न्यूज पेपर में भी कार्य करने का मौका मिला। फिलहाल Best E News में बतौर एडिटर कार्यरत है।

WhatsApp

Join Now

Facebook

Follow Now