Haryana News: नोर्थ वैस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का रेवाड़ी में स्वागत

On: November 12, 2025 9:17 PM
Follow Us:
नोर्थ वैस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन के नवनिर्वाचित मंडल महामंत्री का. मुकेश माथुर तथा मंडल मंत्री राकेश कुमार यादव बुधवार को वंदे भारत ट्रेन से रेवाड़ी पहुंचे।

Haryana News: नोर्थ वैस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन के नवनिर्वाचित मंडल महामंत्री का. मुकेश माथुर तथा मंडल मंत्री राकेश कुमार यादव बुधवार को वंदे भारत ट्रेन से रेवाड़ी पहुंचे। यहां ढोल-बाजों व फूलमालाओं के साथ उनका जोरदार स्वागत किया गया।सहायक मंडल मंत्री बीकानेर मंडल का. देवेंद्र सिंह यादव ने बताया कि रेलवे स्टेशन से यूनियन कार्यालय तक जोरदार नारेबाजी के साथ रैली निकाली गई।Haryana News

 

 

इस उपरांत यूनियन प्रांगण में सभा का आयोजन किया गया। जिसमें 200 से अधिक कर्मचारियों भाग लिया। आज की मीटिंग में कर्मचारियों ने पूरे जोश और उत्साह से भाग लिया तथा लंबे समय अंतराल के बाद रेवाड़ी में पुराना माहौल देखने को मिला।
सभा को संबोधित करते महामंत्री का. मुकेश माथुर ने 8वें वेतन आयोग सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि भारतीय रेल देश की अर्थव्यवस्था की रीढ है तथा इस विभाग में सेवाएं देने वाला प्रत्येक कर्मचारी इसमें अपनी अहम भूमिका अदा करता है। इसलिए रेलवे कर्मचारियों की मांगों व समस्याओं का समाधान कराने में किसी भी प्रकार की कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

 

मंडल मंत्री राकेश कुमार यादव ने मंडल पर किए गए कार्यों एवं लंबित मांगों का जिक्र करते हुए सभी कर्मचारियों से एकजुट होकर यूनियन का साथ देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हम सभी की एकता ही हमारी मांगों को पूरा कराने में अहम भूमिका निभाएगी। इसलिए अपने हकों के लिए पहले भी संघर्ष करते आए हैं तथा आगे भी यह मुहीम जारी रहेगी। सभा का संचालन रेलवे एंप्लॉई कोऑपरेटिव बैंक के डायरेक्टर सोहन लाल कसाना द्वारा किया गया।

 

इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष मुकेश यादव, सचिव आरके शर्मा, नारनौल से श्यामसुंदर शर्मा, अलवर से चंदरू राम, बीकानेर मंडल के लोको पायलेट व गाड़ी प्रबंधक, ओबीसी एसोसिएशन से रामपाल यादव, एसटी-एससी एसोसिएशन से संजय मीणा ने मंच सांझा किया। इस मौके पर भारी संख्या में रेल कर्मचारी मौजूद रहे।

Best E News

मै पिछल क्षेत्र तील साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। पहले एक राष्ट्रीय न्यूज पेपर में भी कार्य करने का मौका मिला। फिलहाल Best E News में बतौर एडिटर कार्यरत है।

WhatsApp

Join Now

Facebook

Follow Now