Haryana Crime: बुझ गया चिराग, BAMS के छात्र को किसने मारा
Haryana Crime: गंगापुत्र आयुर्वेदिक कॉलेज व खेत मालिक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज

Haryana Crime: हरियाणा के जिला जींद के गांव कंडेला के गंगापुत्र आयुर्वेदिक कॉलेज के बीएएमएस प्रथम वर्ष के छात्र का शव ढाबे के पीछे खेत में पड़ा हुआ मिला है। मृतक के पास ही डिब्बी में सल्फास की गोली मिली है।Haryana Crime
छात्र के पिता ने आरोप लगाया कि उसका बेटे की हत्या की गई है। मृतक के पिता की शिकायत पर कॉलेज मालिक तथा स्टाफ के खिलाफ हत्या समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।Haryana Crime
बता दे कि सोनीपत जिले के गांव बरौदा निवासी 25 वर्षीय हर्षित ने पिछले साल ही गंगापुत्र आयुर्वेदिक कॉलेज में बीएएमएस प्रथम वर्ष में दाखिला लिया था। उसका शव खेत में पडा मिला। हालांकि मृतक के शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं था।Haryana Crime
आत्महत्या तो नहीं: हालांकि उसकी शव के कुछ दूरी पर सल्फास की डिब्बी भी पाई गई। मृतक का मोबाइल फोन, चार्जर, चप्पल कुछ दूरी पर खेत में बने कमरे की छत पर पाए गए। मृतक के पिता धर्मेंद्र ने अपने बेटे की मौत पर संदेह जताया। उनका आरोप है उसके बेटे को माारा गया है।
मेडिकल बोर्ड से हुआ पोस्टमार्टम: परिजनो ने काफी विरोध जताया है। क्यों कि हर्षित अपने परिवार की इकलोटी संतान थी। वहीं घर में मौत की सूचना से मातम छा गया है।
परिवार के लोगों ने नागरिक अस्पताल जींद में शव का पोस्टमार्टम करवाने से मना कर दिया। जिस पर शव का खानपुर पीजीआई में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया जाएगा।