Fire havoc on Diwali: भिवाड़ी में फैक्ट्री, धारूहेड़ा में चार बसों में लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान

On: October 21, 2025 1:35 PM
Follow Us:
भिवाड़ी में फैक्ट्री, धारूहेड़ा में चार बसों में लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान

Fire havoc on Diwali: दिवाली पर अक्सर यही डर रहता है कि कहीं आग न लाए। लेकिन दिवाली पर भिवाडी में दो कंपनियों में तथा धारूहेड़ा में चार बसों के लगी आग से रौंगते खडे कर दिए है। Fire havoc on Diwali

दिवाली की रात एक बार फिर भिवाड़ी के खुशखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। हादसे में लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया। गनीमत यहीं की दिवाली पर अवकाश के चलते कोई जनहानि नही हुई।

 

तीन घंटे में पाया काबू: आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल गाड़ियों को भी मौके पहुंची। दमकल कर्मियों ने लगभग तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से फैक्ट्री में रखा पूरा प्लास्टिक स्टॉक और मशीनें जलकर राख हो गईं। इस घटना में लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान है।

गनीमत यही रही कि दीवाली पर अवकाश के चलते कंपनी बंद होने के कारण कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था, जिससे जनहानि टल गई।इस दौरान फैक्ट्री में रखी कई मशीनरी को भी नुकसान पहुंचा है। हालांकि, त्वरित कार्रवाई के कारण कोई जनहानि नहीं हुई।Fire havoc on Diwali

चार बसे जलकर कर राख: धारूहेड़ा के सेक्टर छह में राव ट्रासपोर्ट की चार बसों में आग लग गई। हालाकि रात को समय पर पहुंची दमकल टीम ने चार बसों को बचा लिया। क्योंकि कार्यालय के पास आठ बसे रात को खडी थी। आग लगने से चार बसे जलकर राख् हो गई।

Best E News

मै पिछल क्षेत्र तील साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। पहले एक राष्ट्रीय न्यूज पेपर में भी कार्य करने का मौका मिला। फिलहाल Best E News में बतौर एडिटर कार्यरत है।

WhatsApp

Join Now

Facebook

Follow Now