Haryana News: हरियाणा में बागवानी और ऑर्गेनिक खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी है। 46 सब्जियों, फलों और मसालों की खेती करने वाले किसान मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना MBBY का लाभ ले सकेंगे। फिलहाल रबी और जायद की फसलों के लिए इस योजना के तहत बीमा करवाया जा सकता है।
इस योजना के तहत किसानों को प्रतिकूल मौसम और प्राकृतिक आपदाओं जैसे ओलावृष्टि, तापमान में बदलाव, ठंड, जल संकट, वायु वेग और आग आदि से होने वाले नुकसान का बीमा मिलेगा। सरकार वित्तीय सहायता प्रदान करके किसानों को आर्थिक रूप से सुरक्षित रखना चाहती है।
सरकार का उद्देश्य
प्रदेश सरकार का मकसद बागवानी खेती के जरिए किसानों को समृद्ध बनाना है। योजना के माध्यम से किसानों को आधुनिक और नवीन कृषि पद्धतियों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। इससे किसान परंपरागत खेती का मोह छोड़कर अधिक लाभकारी खेती की ओर बढ़ सकेंगे।
किसान मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर अपनी फसल और क्षेत्र का पंजीकरण कर इस योजना का विकल्प चुन सकते हैं। सरकार ने योजना को 2022 में शुरू किया था ताकि किसानों के लिए इसका क्रियान्वयन और सुगमता सुनिश्चित की जा सके।
किसानों को इस योजना का लाभ उठाने के लिए नाममात्र शुल्क का भुगतान करना होगा। सब्जियों और मसालों के लिए प्रति एकड़ 30 हजार रुपए की बीमित राशि पर 2.5% यानी 750 रुपए का भुगतान करना होगा। फलों के लिए 40 हजार रुपए की बीमित राशि पर 1 हजार रुपए देना होगा। नुकसान होने पर प्रति एकड़ 15 से 40 हजार रुपए तक मुआवजा मिलता है।













