Haryana News: गुरुग्राम पुलिस ने शहर में डिजिटल क्रांति की शुरुआत कर दी है। अब ट्रैफिक चालान जमा कराने के लिए लंबी कतारों में खड़ा होने की जरूरत नहीं। पुलिस उपायुक्त (यातायात) डॉ. राजेश मोहन ने एंबियंस मॉल में देश की पहली QR कोड आधारित ट्रैफिक चालान कियोस्क मशीन का शुभारंभ किया।
वाहन चालक को बस अपने वाहन का नंबर मशीन में डालना होगा। इसके बाद स्क्रीन पर चालान का ब्योरा दिखाई देगा। फिर क्यूआर कोड स्कैन करके तुरंत ऑनलाइन भुगतान किया जा सकेगा। यह सुविधा केवल चालान जारी होने के 90 दिनों के अंदर के मामलों और अदालत में भेजे नहीं गए चालानों पर लागू होगी।
उद्घाटन समारोह में नारायण हॉस्पिटल, एंबियंस मॉल प्रबंधन और 8 ट्रैफिक कर्मी मौजूद थे। डॉ. मोहन ने सभी ट्रैफिक हीरोज को प्रशंसा पत्र और गिफ्ट हैंपर देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि सड़क हादसे हर साल लाखों लोगों की जान ले लेते हैं। इसलिए यातायात नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है।
डॉ. मोहन ने बताया कि यह सिर्फ शुरुआत है। आने वाले समय में गुरुग्राम के मेट्रो स्टेशन, मॉल और बस स्टैंड जैसे प्रमुख स्थानों पर भी ऐसी मशीनें लगाई जाएंगी। इससे ट्रैफिक पुलिस का कार्यभार कम होगा और नागरिकों को डिजिटल तकनीक के जरिए तेज, आसान और पारदर्शी सेवा मिलेगी।













