Murder News: हरियाणा में बहु ने कर दिया बडा कारनामा, यमुनानगर पुलिस ने किया खुलासा

On: September 17, 2025 5:35 PM
Follow Us:
Murder news

Murder News: हरियाणा के यमुनानगर जिले के रादौर क्षेत्र में 65 वर्षीय व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई थी। पुलिस और CIA-1 की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। जांच के दौरान जो सच्चाई सामने आई, उसने सभी को चौंका दिया। पुलिस ने खुलासा किया कि मृतक की हत्या उसकी बहू ललिता ने अपने प्रेमी करतार के साथ मिलकर की थी।Murder News

जनिए क्यों कि हत्या: बता दे कि मृतक को ललिता और करतार के अवैध संबंधों की भनक लग चुकी थी। इसी डर से दोनों ने साजिश रची और उसे ही रास्ते से हटाने का फैसला लिया। दोनो ने मिलर उसकी गला रेतकर उसकी हत्या कर दी।Murder News

 

DSP  रजत गुलिया ने बताया कि पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपी ललिता और उसके प्रेमी करतार को गिरफ्तार कर लिया है और अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। पुलिस आरोपियों से हत्या की पूरी साजिश और घटनाक्रम को लेकर गहन पूछताछ कर रही है।Murder News

यमुनानगर का यह मामला रिश्तों को कलंकित करने वाला है, जहां एक बहू ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही ससुर की जान ले ली। फिलहाल पुलिस इस हत्याकांड से जुड़े सभी पहलुओं की जांच कर रही है।Murder News

Best E News

मै पिछल क्षेत्र तील साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। पहले एक राष्ट्रीय न्यूज पेपर में भी कार्य करने का मौका मिला। फिलहाल Best E News में बतौर एडिटर कार्यरत है।

WhatsApp

Join Now

Facebook

Follow Now