धारूहेड़ा: नंदरापुर बास रोड पर मंगलवार को गांव के बाहर खानपुर बोडर्र पर एक युवक का शव पडा हुआ मिला है। उसकी पहचान राजस्थान के भरतपुर के गांव उचाण के रहने वाले विष्णु 38 के रूप में हुई है। मृतक मुंह पर चोट के निशान है तथा नाक से खून निकला हुआ है।Murder News
Dharuhera पुलिस ने बताया कि नंदरामपुर बास के पास एक शराब के ठेके पास एक युवक का शव पडा हुआ मिला। आस पास लोगों ने धारूहेड़ा पुलिस को सूचना दी। मृतक की जेब में मिले कागजात में आधार पर मृतक की शिनाख्त हो गई।Rewari News
मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए रेवाड़ी शव गृह में रखवा दिया गया है। SHO Dharuhera जगदीश ने बताया कि मृतक के पोस्टमार्टम के बाद ही मरने के कारणो का पता चलेगा। स्वजनों को सूचना दी गई है। उनके आने के बाद ही पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।Rewari News













