Haryana Muder News: रेवाड़ी पुलिस ने सुलझाई रेलवे वेंडर हत्या की गुत्त्थी, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

On: September 4, 2025 4:33 PM
Follow Us:
रेवाड़ी पुलिस ने 28 अगस्त की रात को गांव बोलनी निवासी रेलवे वैंडर की हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Haryana Muder News: रेवाड़ी पुलिस ने 28 अगस्त की रात को गांव बोलनी निवासी रेलवे वैंडर की हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान गांव बोलनी निवासी देवेन्द्र उर्फ भूरिया के रूप में हुई है। हत्या का कारण शराब पीकर झगडा बताया गया है।

डीएसपी बावल  सुरेंद्र श्योराण ने वीरवार को प्रेसवार्ता में बताया कि गांव बोलनी निवासी रामकिशन ने अपनी शिकायत में बताया था की 28 अगस्त की रात को उनके गांव के स्कुल के पास, गांव के ही कुछ युवको ने उसके चचेरे भाई के लडके योगेश को डंडों व पत्थरों से चोटे मारी थी। जिससे योगेश गम्भीर रूप से घायल हो गया था।Haryana Muder News

ईलाज के दौरान हुई मौत्: पुलिस ने बताया कि योगेश को इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया दिया था। जिस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना कसौला में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू की थी। जो इस दौरान गत 28 अगस्त को अस्पताल में उपचार के दौरान योगेश की मौत हो गई। जिस पर पुलिस ने इस मामले में हत्या की धारा ईजाद की थी।

जो इस मामले में पुलिस ने हत्या के मामले में संलिप्त एक आरोपी गांव बोलनी निवासी देवेन्द्र उर्फ भूरिया को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी को पेश अदालत करके पूछताछ के लिए चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है

शराब पीते समय हुआ था झगडा: पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपी देवेन्द्र उर्फ भूरिया ने बताया कि घटना की रात वह अपने भाई कालिया और एक अन्य साथी के साथ शराब पी रहे थे। उसी दौरान योगेश वहाँ आ गया और किसी बात को लेकर उनका झगड़ा हो गया था।

झगड़े के दौरान तीनों ने योगेश पर फरसे और डंडों से हमला कर दिया। जिससे योगेश गम्भीर रूप से घायल हो गया था। पुलिस द्वारा आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है। मामले में संलिप्त किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। .Haryana Muder News

Best E News

मै पिछल क्षेत्र तील साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। पहले एक राष्ट्रीय न्यूज पेपर में भी कार्य करने का मौका मिला। फिलहाल Best E News में बतौर एडिटर कार्यरत है।

WhatsApp

Join Now

Facebook

Follow Now