Haryana crime: दिल्ली निवासी मनोज हत्याकांड सुलझा, धारूहेड़ा पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार

On: August 2, 2025 6:40 PM
Follow Us:
पुलिस ने सुलझाई दिल्ली निवासी मनोज हत्याकांड की गुत्थी, एक आरोपी गिरफ्तार।

Haryana crime: थाना सेक्टर-6 धारूहेड़ा पुलिस ने दिल्ली निवासी युवक की हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान जौनियावास गांव निवासी विवेक उर्फ विक्की के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।

डीएसपी हेडक्वार्टर डॉ. रविन्द्र सिंह ने शनिवार को प्रेसवार्ता में बताया कि 29 जुलाई को गांव मालपुरा के पास मऊ रोड पर एक अज्ञात युवक का शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली थी। शव की पहचान दिल्ली के मोहन गार्डन, उत्तम नगर निवासी 33 वर्षीय मनोज पुत्र श्याम सुंदर के रूप में हुई। मृतक के भाई भरत ने पुलिस को बताया कि 27 जुलाई को मनोज अपने दोस्त साहुन खान के साथ ननिहाल पाटखोरी से मिलने की बात कहकर निकला था, जिसके बाद उसकी लाश मिली।Haryana crime

मामले में मृतक के परिजनों की शिकायत पर थाना सेक्टर-6 धारूहेड़ा में हत्या का केस दर्ज किया गया। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी विवेक उर्फ विक्की को गिरफ्तार किया, जिसने पूछताछ में खुलासा किया कि घटना के दिन मनोज और उसके साथी दीपक के बीच शराब के नशे में कहा-सुनी हो गई थी।

इसी दौरान दीपक ने विवेक को फोन कर मौके पर बुलाया। वहां पहले से दीपक के साथ 4-5 अन्य युवक मौजूद थे। सभी ने मिलकर मनोज से मारपीट की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौत हो गई।घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस अब अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है और विवेक से गहन पूछताछ की जा रही है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि मामले में संलिप्त किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।

Best E News

मै पिछल क्षेत्र तील साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। पहले एक राष्ट्रीय न्यूज पेपर में भी कार्य करने का मौका मिला। फिलहाल Best E News में बतौर एडिटर कार्यरत है।

WhatsApp

Join Now

Facebook

Follow Now