IGU मीरपुर में पत्रकारिता और रक्षा अध्ययन में नए कोर्स, 16 अगस्त तक करें आवेदन

On: August 2, 2025 6:16 PM
Follow Us:
IGU REWARI

IGU: इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर (रेवाड़ी) में शैक्षणिक सत्र 2025-26 से दो नए रोजगारोन्मुखी चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम शुरू किए गए हैं। विश्वविद्यालय के शिक्षण विभागों में पत्रकारिता एवं जनसंचार तथा रक्षा अध्ययन विषयों में ये नए कोर्स संचालित किए जाएंगे। कुलपति प्रोफेसर असीम मिगलानी ने बताया कि इन दोनों क्षेत्रों में युवाओं के लिए रोजगार की बेहतर संभावनाएं हैं और क्षेत्रीय मांग को देखते हुए इन्हें शुरू किया गया है।IGU

इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 16 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है। प्रत्येक कोर्स में 30 सीटें स्वीकृत की गई हैं। वार्षिक शुल्क ₹20,000 है, जिसमें ₹12,000 विषम सेमेस्टर और ₹8,000 सम सेमेस्टर में लिया जाएगा। आवेदन के लिए न्यूनतम योग्यता 10+2 परीक्षा में 50% अंक (एससी/एसटी/दृष्टिबाधित उम्मीदवारों के लिए 47.5%) होना अनिवार्य है।

प्रवेश कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा:

  • पहली मेरिट सूची: 18 अगस्त

  • पहली फिजिकल काउंसलिंग: 18-19 अगस्त

  • दूसरी मेरिट सूची: 20 अगस्त

  • दूसरी फिजिकल काउंसलिंग: 20-21 अगस्त

इन पाठ्यक्रमों से न केवल युवाओं को नवीन करियर विकल्प मिलेंगे, बल्कि यह क्षेत्रीय विकास में भी सहायक सिद्ध होंगे। विस्तृत जानकारी एवं आवेदन के लिए अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.igu.ac.in पर विज़िट कर सकते हैं।

Best E News

मै पिछल क्षेत्र तील साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। पहले एक राष्ट्रीय न्यूज पेपर में भी कार्य करने का मौका मिला। फिलहाल Best E News में बतौर एडिटर कार्यरत है।

WhatsApp

Join Now

Facebook

Follow Now