अंबाला एयरपोर्ट उद्घाटन की तैयारी अंतिम चरण में, इस दिन होगा शुभारंभ: अनिल विज

On: August 2, 2025 5:55 PM
Follow Us:

अंबाला: हरियाणा के ऊर्जा एवं परिवहन मंत्री अनिल विज शनिवार को अंबाला स्थित घरेलू एयरपोर्ट का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने टर्मिनल भवन, पार्किंग, गार्डन और अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए सभी फिनिशिंग कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। विज ने साफ शब्दों में कहा कि अब अधिकारियों के पास केवल 10 दिन का समय है, जिसमें सभी कमियों को दूर कर एयरपोर्ट को उद्घाटन योग्य बनाना है।

मंत्री विज ने बताया कि अंबाला एयरपोर्ट की सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं और नागरिक उड्डयन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी भी तैनात कर दिए गए हैं। उन्होंने एयरपोर्ट के भीतर जाकर सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और संतुष्टि जताई। वहीं, टर्मिनल के बाहर पार्किंग और गार्डन की स्थिति देखकर उन्होंने घास कटवाने और सौंदर्यीकरण के निर्देश भी दिए।

गौरतलब है कि अनिल विज ने शुक्रवार को ही घोषणा की थी कि अंबाला एयरपोर्ट का शुभारंभ 15 अगस्त के आसपास कराया जाएगा। इसके लिए केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से उद्घाटन के लिए अनुरोध किया गया है और पत्राचार की प्रक्रिया जारी है।

विज ने कहा कि अंबाला छावनी एक महत्वपूर्ण केंद्र है जिसकी कनेक्टिविटी रेलवे, सड़क और नजदीकी राज्यों — पंजाब, हिमाचल प्रदेश और हरियाणा — से सीधी है। ऐसे में यह एयरपोर्ट न केवल क्षेत्र के लोगों के लिए सुविधाजनक होगा, बल्कि आसपास के राज्यों की कनेक्टिविटी और आर्थिक विकास को भी गति देगा।

अब सबकी निगाहें 15 अगस्त के आसपास प्रस्तावित उद्घाटन पर टिकी हैं, जिसे लेकर प्रशासन और अधिकारी तेजी से अंतिम तैयारियों में जुटे हुए हैं।

Best E News

मै पिछल क्षेत्र तील साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। पहले एक राष्ट्रीय न्यूज पेपर में भी कार्य करने का मौका मिला। फिलहाल Best E News में बतौर एडिटर कार्यरत है।

WhatsApp

Join Now

Facebook

Follow Now