Special Train: गोगामेड़ी मेले के लिए चार जोड़ी मेला विशेष ट्रेनें संचालित, जानिए पूरा शेड्यूल

On: July 26, 2025 6:08 PM
Follow Us:
Indian Railway:

Special Train: गोगामेड़ी मेले के अवसर पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे द्वारा चार जोड़ी मेला विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। साथ ही श्रीगंगानगर-बांद्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस ट्रेन का भी गोगामेड़ी स्टेशन पर अस्थायी ठहराव किया गया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने जानकारी देते हुए बताया कि रेवाड़ी और सादुलपुर से गोगामेड़ी के लिए विशेष ट्रेन सेवाएं शुरू की जा रही हैं।

रेवाड़ी–गोगामेड़ी मेला स्पेशल सेवा:

  • 12 अगस्त से 21 अगस्त 2025 तक कुल 10 ट्रिप्स

  • 30 अगस्त से 2 सितंबर 2025 तक 4 ट्रिप्स

  • कुल मिलाकर 14 बार इस सेवा का संचालन किया जाएगा।

इसके अतिरिक्त, एक अन्य विशेष सेवा 11 अगस्त से 21 अगस्त और 31 अगस्त से 2 सितंबर के बीच चलाई जाएगी, जो शाम 6 बजे रेवाड़ी से रवाना होकर रात 10:55 बजे गोगामेड़ी पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन रात 11:20 बजे गोगामेड़ी से रवाना होकर सुबह 5:15 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी।

सादुलपुर ↔ गोगामेड़ी मेला स्पेशल ट्रेन:

  • दोपहर सेवा:
    9 अगस्त से 7 सितंबर 2025 तक, सादुलपुर से दोपहर 12:20 बजे प्रस्थान कर 13:40 बजे गोगामेड़ी पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन दोपहर 14:40 बजे गोगामेड़ी से चलकर 15:55 बजे सादुलपुर पहुंचेगी।

  • रात्रि सेवा:
    10 अगस्त से 7 सितंबर 2025 तक, सादुलपुर से मध्यरात्रि 00:25 बजे रवाना होकर सुबह 03:10 बजे गोगामेड़ी पहुंचेगी। वापसी गोगामेड़ी से सुबह 04:40 बजे होगी और 06:20 बजे सादुलपुर पहुंचेगी। इन सभी सेवाओं में 11 डिब्बों की व्यवस्था की गई है।

Best E News

मै पिछल क्षेत्र तील साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। पहले एक राष्ट्रीय न्यूज पेपर में भी कार्य करने का मौका मिला। फिलहाल Best E News में बतौर एडिटर कार्यरत है।

WhatsApp

Join Now

Facebook

Follow Now