Crime News: फरीदाबाद में पत्नी का अपहरण, पति गिरफ्तार, जानिए क्या है वजह

On: July 14, 2025 8:54 PM
Follow Us:
Crime News: फरीदाबाद में पत्नी का अपहरण, पति गिरफ्तार, जानिए क्या है वजह

फरीदाबाद: घरेलू विवाद ने हिंसक रूप ले लिया जब एक युवक ने अपनी पत्नी को हथियार के बल पर (wife kidnapping Faridabad) अगवा कर लिया। घटना बाटा मेट्रो स्टेशन के पास की है, जहां आरोपी पति लखन ने अपनी पत्नी को देसी कट्टे से डराकर जबरन कार में बैठाया और फरार हो गया। पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। (wife kidnapping Faridabad)

सुभाष कॉलोनी निवासी शैलेश कुमार ने 27 जून को थाना सेंट्रल में शिकायत दी थी कि उसकी बेटी को उसके (weapon based abduction) पति ने बंदूक दिखाकर अगवा कर लिया है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मामले की गंभीरता को समझा और टीम गठित कर आरोपी की तलाश शुरू की। कुछ ही दिनों में आरोपी लखन को हरियाणा के होडल से गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में इस्तेमाल की गई कार और एक देसी कट्टा भी बरामद किया है। पूछताछ में पता चला कि आरोपी और पीड़िता पूर्व में पति-पत्नी थे, लेकिन अब वे अलग रह रहे थे और तलाक की प्रक्रिया कोर्ट में चल रही थी।

बताया जा रहा है कि आरोपी अपनी पत्नी को दोबारा साथ रखना चाहता था, लेकिन महिला इसके लिए राज़ी नहीं थी, जिससे आहत होकर उसने यह कदम उठाया।पुलिस ने आरोपी को फरीदाबाद कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Best E News

मै पिछल क्षेत्र तील साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। पहले एक राष्ट्रीय न्यूज पेपर में भी कार्य करने का मौका मिला। फिलहाल Best E News में बतौर एडिटर कार्यरत है।

WhatsApp

Join Now

Facebook

Follow Now