Haryana News: अलवर बाइपास पर बना रैंप टूटेगा या बचेगा, डीसी रेवाड़ी की मीटिंग पर टिकी निगाहें

On: July 14, 2025 8:36 PM
Follow Us:
सुरक्षा को लेकर हरियाण राजस्थान बोर्डर पर दिनरात फोर्स तैनात

Haryana News  : सोहना पलवल हाईवे पर (Alwary bypass) अलवर बाइपास पर धारूहेड़ा में बनाया गया रैंप को लेकर विवाद बढता ही जा रही है। भिवाड़ी सर्व समाज की ओर से रैंप तोडने की चेतावनी के बाद ही बॉर्डर पर पुलिस फोर्स तैनात है।

बता दे कि इसी रैंप को लेकर डीसी रेवाड़ी व सर्व समाज भिवाड़ी ​की मिटिंग पर सबकी​​ निंगाहें टिकी हुई है। हालाकि हरियाणा प्रशासन का कहना है जब काले पानी निकासी का स्थाई समाधान नहीं होगा तब तक रैंप नहीं हटने देंगे।Haryana News

बता दें कि रविवार का रैंप तोडने को लेकर भिवाड़ी सर्व समाज की महांपचायत आयोजित की गई। उसके बाद यह तय हुआ था कि भिवाड़ी सर्व समाज के 11 लोगो की कमेटी डीसी रेवाड़ी से मंगलवार यानि 15 जुलाई को बैठक होगी। सर्व समाज का कहना है अगर उपायुक्त की ओर से रैंप तोडने को लेकर कोई सुनवाइ नहीं हुई तो रविवार 20 जुलाई को दोबारा से महापंचायत होगी।Haryana News

 

बता दे करीब दो साल पहले राजस्थान से आ रहे काले पानी से परेशान होकर धारूहेड़ा में रैंप बनाया गया था। रैपं बनने के बाद अलवर बाइपास पर बारिश में जलभराव की समस्या को बनी है लेकिन धारूहेड़ा के लोगो को काले पानी से राहत मिली हैं

राजनीतिक हलकों में भी इस मुद्दे की गर्मी महसूस की जा रही है। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने सार्वजनिक मंच से राजस्थान के विधायक बाबा बालकनाथ को कड़ी फटकार लगाई थी, और स्पष्ट किया कि वे इस मुद्दे में राजस्थान के किसी भी नेता का हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं करेंगे।

 

अब प्रशासनिक स्तर पर 15 जुलाई की बैठक से यह उम्मीद लगाई जा रही है कि दोनों राज्यों के बीच इस विवाद का कोई शांतिपूर्ण समाधान निकल सके। लेकिन फिलहाल तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है, और दोनों ओर से भारी पुलिस बल और अधिकारियों की सतर्क तैनाती की गई है।

Best E News

मै पिछल क्षेत्र तील साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। पहले एक राष्ट्रीय न्यूज पेपर में भी कार्य करने का मौका मिला। फिलहाल Best E News में बतौर एडिटर कार्यरत है।

WhatsApp

Join Now

Facebook

Follow Now