HARYANA NEWSBREAKING NEWS

Power Cut: रेवाड़ी के एक दर्जन गांवों में आपूर्ति बदं रहेगी आज

Power Cut: धारूहेड़ा औद्योगिक कस्बें में बिजली के तारों की मरम्मत व बिजली के तारों के ​शिफ्टिंग कार्य किया जाएगा। इसी के चलते जिला रेवाड़ी के जडथल फीडर से जुडे रेवाड़ी के आधा दर्जन से अधिक गांवो में सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक​ करीब 5 घंटे बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। Power Cut

निगम के एसडीओ कृष्ण सैनी ने बताया शुक्रवार को मरम्मत किया जाएगा। इसी कार्य के चलते जडथल, रालियावासस, पचगांव, माजरी दूदा, निगानियावास, निखरी, आशियाकी, पांचोर, सापली, पिथनवास व रतनपुर की ढाणी में बिजली आपूति बाधित रहेगी

उन्होंने बताया कि इसके एवज में रात को इन गांवों मेंअतिरिक्त बिजली दी जाएगी। आमजन से सहयेाग की अपील की है।

Back to top button