CRIME NEWSBUSINESSHARYANA NEWS

Breaking News: पुलिस को मिली बडी सफलता, जानिए कौन NCR में सप्लाई करता था MTP किट

Breaking News: हरियाणा पुलिस को एक बडी सफलता मिली है। रेवाड़ी पुलिस ने अवैध रूप से एमटीपी किट (गर्भपात की दवा) सप्लायर करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान गांव जाट सायरावास निवासी नरेंद्र के रूप में हुई है। पुलिस इस मामले में एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

25 मई को सील किया था स्टोर: बता दे कि स्वास्थ्य विभाग को मिली थी कि गांव राजपुरा खालसा निवासी बीरसिंह द्वारा अवैध रूप एमटीपी किट बेचमा है। जिस पर गत 25 मई को स्वास्थ्य विभाग ने एक टीम का गठन करके गांव किशनगढ़ में यादव मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने योजना के तहत एक नकली ग्राहक बनाकर मेडिकल स्टोर संचालक के पास भेजा था।

जानिए कैस पकडा था आरोपी: बता दे कि मेडिकल संचालक बीरसिंह ने एक हजार रुपए लेकर एमटीपी की किट दे दी। किट देते ही टीम ने उसे काबू कर लिया था। इसके बाद टीम ने मेडिकल स्टोर को सील कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एमटीपी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके आरोपी बीरसिंह को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।

ये हुआ खुलासा: पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपी बीर सिंह ने बताया की उसे यह एमटीपी किट गांव जाट सायरावास निवासी नरेंद्र उपलब्ध करवाता है। जो इस मामले में पुलिस ने संलिप्त आरोपी नरेंद्र को भी गिरफ्तार कर लिया है।

Back to top button