Breaking News: हरियाणा के रेवाड़ी में दो हेड कोस्टेबल सस्पेंड, दो एसपीओ बर्खास्त, जानिए क्या है पूरा मामला

Breaking News: शराब पीकर पीसीआर में सोना, हरियाणा के रेवाड़ी में ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतना पुलिस कर्मियों को महंगा पड गया। रेवाड़ी के SP हेमेंद्र मीणा ने EHC धर्मेंद्र, EHC दीपचंद को सस्पेंड और SPO बलवान व SPO पवन को बर्खास्त कर दिया गया।
जानिए क्या था आरोप: बता दें कि रेवाड़ी के कसोला पुलिस स्टेशन की ईआरवी पर तैनात कर्मचारी EHC धर्मेंद्र, EHC दीपचंद तथा SPO बलवान, SPO पवन के पास 29 जून को कंट्रोल से एक कॉल आई थी।Breaking News
ड्यूटी पर तैनात चारों के द्वारा कॉल को रिसीव नहीं किया गया। इसी के चलते बाद के बाद कॉल रिसीव नहीं होने की सूचना कंट्रोल रूम से रेवाड़ी दी गई।
कसौला में थे तैनात: बता दे ये कि रेवाड़ी SP के द्वारा निलंबित और बर्खास्त किए गए सभी कर्मचारी कसोला थाना की ERV पर तैनात थे।
एसपी ने दी चेतावनी: रेवाड़ी SP हेमेंद्र मीणा ने ERV पर तैनात पुलिस कर्मियों को चेतावनी देते हुए कहा कि कोई भी इमरजेंसी के दौरान ही कंट्रोल रूम कॉल करता है। ऐसे मे उनकी कॉल नही उठाना बहुत बडी लापरवाही है।