HARYANA NEWSBREAKING NEWS

HAU: हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार में छात्रों का धरना समाप्त, जानिए कौन कौन सी मांगों पर बनी सहमति

HAU: हिसार के चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (HAU) में पिछले 21 दिनों से चल रहा छात्रों का धरना मंगलवार को समाप्त हो गया है। काफी मशक्कत के बाद प्रशासन और छात्रों के बीच समझौता होने पर छात्रों की 8 में से 7 मांगें मानी गई हैं।

धरने पर पहुंचे भाजपा विधायक रणधीर पनिहार ने भी छात्रों को भरोसा दिलाया कि उन्होंने मध्यस्थता की भूमिका निभाई है और सरकार एक-एक मांग पूरी करेगी। इसके बाद छात्रों ने लड्डू बांटकर धरना समाप्त करने की घोषणा कर दी।HAU

जांच कमेटी बनाई जाएगी: बता दे भले ही छात्रोंं की 7 मांगे मान ली गई हो लेकिन आठवी मुख्य मांग पर अभी फैसला नहीं किया गया है सबसे अहम मांग- कुलपति (VC) को हटाने के लिए एक जांच कमेटी बनाई जाएगी, जिसमें छात्रों को भी शामिल किया जाएगा।

यह कमेटी पूरे प्रकरण की जांच कर रिपोर्ट देगी, जिसके आधार पर VC को हटाने की कार्रवाई होगी। रजिस्ट्रार को हटाने पर अभी कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है।

 

विधि में इस दिन हुआ लडकों पर लाठीचार्ज

एचएयू प्रशासन की तरफ से स्कॉलरशीप में कटौती करने के बाद विद्यार्थियों ने 10 जून को कुलपति कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया था। लाठीचार्ज में कई छात्रों को चोटें आई थी। करीब 5 छात्रों ने सिविल अस्पताल में एमएलआर (MLR) कटवाई थी। इसके बाद छात्रों ने 11 जून से एचएयू के 4 नंबर गेट पर तंबू गाड़कर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया था। 21 दिन तक आंदोलन चलने के बाद सरकार से सहमति बनने पर 1 जुलाई को रात करीब 11 बजे धरना समाप्त कर दिया गया। इसी के चलते पुलिस की ओर से किए

लाठीचार्ज में कई छात्रों को चोटें आई थी। करीब 5 छात्रों ने सिविल अस्पताल में एमएलआर कटवाई थी। इसके बाद छात्रों ने 11 जून से एचएयू के 4 नंबर गेट पर तंबू गाड़कर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया था। 21 दिन तक आंदोलन चलने के बाद सरकार से सहमति बनने पर 1 जुलाई को रात करीब 11 बजे धरना समाप्त कर दिया गया।

उसी दिन रात को जब विद्यार्थी वीसी आवास के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे तो सहायक प्रोफेसर राधेश्याम, सुरक्षा अधिकारी और सुरक्षा कर्मियों ने विद्यार्थियों पर लाठीचार्ज किया था।

Back to top button