Haryana news: पार्किंग को लेकर पुलिस कर्मी व पाकिंग के कारिदों में चले लात घूसें, जिसने भी सुना…

Haryana news: हरियाणा के जिला रेवाडी के एक अजीब मामला समाने आया है। पार्किंग चार्ज को लेकर सिविल अस्पताल में सिविल ड्रेस में आए एक पुलिस कर्मी व पार्किंग ठेकेदार के कारिदों के साथ हथापाई की वीडियो वायरल हुआ है। वीडियों के अनुसार जैसे पुलिस का सायरन बजा तो वह वहां से फरार हो गया। Video viral
बता दे सोमवार की सुबह पार्किंग शुल्क को लेकर हंगामा हुआ। खुद को पुलिसकर्मी बताया तथा कार चालक ने पार्किंग फीस देने से इंकार कर दिया था।

जानिए क्या है विवाद: बता दे कि सिविल अस्पताल रेवाड़ी में एक एजेंसी को पार्किंग दी हुई है। पार्किंग में बाइक के लिए 10 रुपए व कार के लिए मात्र 20 रुपए शुल्क लिया जाता है । एक साल के लिए टेंडर लिया हुआ है।
वीडियो में 4 लोग झगड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। पार्किंग कर्मचारी खुद को पुलिसकर्मी बताने वाले व्यक्ति का गला पकड़े हुए है। उसके साथ आए व्यक्ति के साथ दूसरा पार्किंग कर्मचारी उलझा हुआ है। बाद में वह मारने (Stool) स्टूल उठा लेता है।
पुलिस कर्मी भागा: बता दे कि इसी दौरान कार ड्राइवर के साथ आए व्यक्ति का फोन नीचे गिर जाता है। जेल की गाड़ी का हूटर बजता है तो पुलिस कर्मी खुद को छुड़वाते हुए वहां से भाग जाता है। सवाल यह है अगर वह युवक पुलिस कर्मी था तो उसे भागना नहीं चाहिए था। Haryana news