HARYANA NEWSBREAKING NEWSBUSINESSCRIME NEWS
Faridabad News: 60 एकड में बसी नेहरू कॉलोनी खाली कराने का नोटिस, लोग उतरे सडकों पर, गांव में तनाव
फरीदाबाद की इस कॉलोनी पर गरजेगा बुलडोजर, नोटिस मिलने के बाद से लोगों में हड़कंप

Faridabad News: हरियाणा के फरीदाबाद जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां एनआईटी क्षेत्र स्थित नेहरू कॉलोनी के लगभग आठ हजार मकानों को खाली करने का नोटिस जारी किया गया है। पुनर्वास विभाग की ओर से यह नोटिस विभाग के नायब तहसीलदार विजय सिंह द्वारा जारी किया गया, जिसमें साफ कहा गया है कि संबंधित जमीन सरकारी संपत्ति है और उस पर किए गए सभी कब्जे अवैध माने जाएंगे। Faridabad News
प्रशासन की तरफ से नेहरू कॉलोनी को खाली कराने के लिए जारी किए गए नोटिस के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। नोटिस मिलने के बाद आक्रोशित लोगों ने विरोध स्वरूप मुख्य चौराहे पर कुछ देर तक जाम भी लगा दिया, जिससे यातायात प्रभावित रहा।
करीब 60 एकड़ क्षेत्र में फैली इस कॉलोनी में हजारों की संख्या में परिवार लंबे समय से रह रहे हैं। अब विभाग ने कब्जाधारियों को 15 दिन की मोहलत दी है, जिसके तहत उन्हें 10 जुलाई से पहले अपने घर खाली करने होंगे। नोटिस में चेतावनी दी गई है कि निर्धारित समय सीमा के भीतर कब्जा नहीं छोड़ा गया तो प्रशासन बलपूर्वक कार्रवाई करेगा और सभी अतिक्रमणकारियों को हटाया जाएगा।
साथ ही यह भी निर्देश दिए गए हैं कि कब्जाधारी लघु सचिवालय स्थित कमरा संख्या 607 और 608 में उपस्थित होकर अपना कब्जा स्वयं सरेंडर करें। नायब तहसीलदार विजय सिंह ने कहा कि यह भूमि पुनर्वास विभाग की है और इस पर अतिक्रमण करना गैरकानूनी है। उन्होंने बताया कि इस अवैध कब्जे के कारण कई सरकारी विकास योजनाएं बाधित हो रही हैं, जिसे अब किसी भी हालत में रोका नहीं जाएगा। Faridabad News