हथियार छीने, फायरिंग शुरू, 216 कैदी फरार, एक कैदी की मौत , पाकिस्तान में खौफनाक मंजर

On: June 3, 2025 12:58 PM
Follow Us:
पाकिस्तान के कराची स्थित मलीर जेल में भूकंप के झटकों के बाद स्थिति अत्यंत तनावपूर्ण हो गई। जेल प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर कैदियों की कोठरियों को खोला, लेकिन हालात जल्दी ही हिंसक हो गए। खौफनाक मंजर

पाकिस्तान के कराची स्थित मलीर जेल में भूकंप के झटकों के बाद स्थिति अत्यंत तनावपूर्ण हो गई। जेल प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर कैदियों की कोठरियों को खोला, लेकिन हालात जल्दी ही हिंसक हो गए। खौफनाक मंजर….

आलम यहां तक कि कुछ कैदियों ने गार्डों पर हमला कर हथियार छीन लिए और फायरिंग शुरू कर दी। इस घटना में एक कैदी की मौत हो गई, जबकि तीन सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं।

पाकिस्तान में सोमवर रात का भूंकप के झटके महसूस किए। इसी के चलते पाकिस्तान की कराची की मलिर जेल से सोमवार रात 216 कैदी मौका पाकर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि कुछ कैदियों ने गार्डों पर हमला कर हथियार छीन लिए और फायरिंग शुरू कर दी। इस घटना में एक कैदी की मौत हो गई, जबकि तीन सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं।

 

बता दे कि पाकिस्तान के कराची में आए भूकंप के झटकों के बाद ऐहतियातन कैदियों को बैरकों से बाहर निकाला गया था। बस इसी का फायदा उठाते हुएर कैदी मेन गेट से फरार हो गए।

Best E News

मै पिछल क्षेत्र तील साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। पहले एक राष्ट्रीय न्यूज पेपर में भी कार्य करने का मौका मिला। फिलहाल Best E News में बतौर एडिटर कार्यरत है।

WhatsApp

Join Now

Facebook

Follow Now