Haryana crime: हरियाणा के ​रेवाड़ी की ये कंपनी होगी सील, जानिए क्यों

On: June 7, 2025 7:17 PM
Follow Us:
दिल्ली जयपुर हाईवे पर स्थापित एक कंपनी की ओर से छोडे जा रहे केमिकल युक्त पानी के पीने से 14 गायों की मौत हो गई

Haryana crime: दिल्ली जयपुर हाईवे पर स्थापित एक कंपनी की ओर से छोडे जा रहे केमिकल युक्त पानी के पीने से 14 गायों की मौत हो गई। रात को जब इतना बडा हादसा हो तब जाकर बाद प्रशासन की नींद टूटी है।

 

उसके बाद प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की टीम कंपनी पहुंची। कंपनी के पास एनओसी ही नहीं मिली। कंपनी को 7 दिन में नोटिस देकर जवाब मांगा गया है। अगर कोई जबाव नहीं दिया कंपनी को सील किया जाएगा।Haryana crime

मामला दर्ज की मांग: बता दे गायों की मौत से गुस्साए लोगों ने मृत गोवंश को कंपनी के गेट पर डाल दिया। घटना को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया।

विवाद बढ़ता देखकर कंपनी प्रतिनिधियों ने पशुपालकों को बुलाया। सरपंच पवन के अनुसार दोनों पक्षों ने बतौर मुआवजा 4 लाख रुपए में समझौता किया है। समझोता होने के बाद मामला शांत ​हुआ।

दिल्ली जयपुर हाईवे पर स्थापित एक कंपनी की ओर से छोडे जा रहे केमिकल युक्त पानी के पीने से 14 गायों की मौत हो गई
दिल्ली जयपुर हाईवे पर स्थापित एक कंपनी की ओर से छोडे जा रहे केमिकल युक्त पानी के पीने से 14 गायों की मौत हो गई

मौत के जागा विभाग: कंपनी के द्वारा पाइप से केमिकल युक्त पानी बाहर गड्‌ढे में छोड़ा जा रहा था। फैक्ट्रियों से निकलने वाले केमिकल युक्त पानी को पीने से करीब 14 गायों की मौत हो गई। जबकि 20 से गोंवश बीमार है। गायों की मौत के बाद ग्रामीण भड़क गए और पुलिस को मौके पर बुलाया।Haryana crime

बता दे कि हाईवे स्थित इंडस्ट्रियल एरिया की फैक्ट्री मालिकों के द्वारा केमिकल युक्त पानी को अपने आसपास ही गड्‌ढे खोदकर उनमें छोड़ा जा रहा है। इस पानी को लेकर कई बार लोग विरोध् कर चुके है लेकि कोई सुनवाई नहीं की गई।

क्योंकि पेंट की सफाई के बाद जो केमिकल युक्त पानी निकलता है, उसे पाइप से बाहर खुले में छोड़ा जा रहा है। जो निमय के अनुसार ऐसा नहीं किया जा सकता है। जांच में सामने आया है कि कंपनी के पास तो प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड से एनओसी भी नहीं है।

 

Best E News

मै पिछल क्षेत्र तील साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। पहले एक राष्ट्रीय न्यूज पेपर में भी कार्य करने का मौका मिला। फिलहाल Best E News में बतौर एडिटर कार्यरत है।

WhatsApp

Join Now

Facebook

Follow Now