BPCL Job: 10वीं पास युवाओं को नौकरी पाने का सुनहरा मौका, यहां करें अप्लाई

On: June 3, 2025 7:36 AM
Follow Us:
Job

BPCL Job : वक्त और जरूरतों के साथ ही लोगों के काम-काज का तरीका भी बदलता जा रहा है. हर दिन रोजगार की नई संभावनाएं बढ़ती जा रही हैं बेरोजगार युवाओं के लिए एक खुशी की खबर सामने आई हैं।

भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड में जूनियर एग्जीक्यूटिव और एसोसिएट एग्जीक्यूटिव समेत कई पदों पर भर्ती निकली हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bharatpetroleum.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखरी तारीख 27 जून 2025 है।BPCL Job

BPCL Job शैक्षणिक योग्यता :

  • जूनियर एग्जीक्यूटिव (इंजीनियरिंग): मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इंस्ट्रूमेंटेशन, इलेक्ट्रॉनिक्स, सिविल या केमिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा।
  • एसोसिएट एग्जीक्यूटिव (इंजीनियरिंग): संबंधित स्ट्रीम में बी.टेक/बीई/बीएससी (इंजीनियरिंग)
  • जूनियर एग्जीक्यूटिव (अकाउंट्स): ग्रेजुएशन की डिग्री के साथ इंटर सीए या इंटर सीएमए।
  • एसोसिएट एग्जीक्यूटिव (क्वालिटी एश्योरेंस): ऑर्गेनिक, फिजिकल, इन ऑर्गेनिक या एनालिटिकल केमिस्ट्री के साथ एम.एससी (केमिस्ट्री) की डिग्री।
  • सेक्रेटरी : 10वीं और 12वीं कक्षा पास और ग्रेजुएशन डिग्री।

 

BPCL Job आयु सीमा :

न्यूनतम : 30 साल
अधिकतम : 35 साल
ओबीसी, एससी और एसटी समेत आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स : सरकारी नियमानुसार उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।

जानें कैसे करें आवेदन :

ऑफिशियल वेबसाइट bharatpetroleum.in पर जाएं।
होमपेज पर दिए गए ‘BPCL भर्ती 2025’ लिंक पर क्लिक करें.
अब आवेदन फॉर्म में अपनी जरूरी जानकारी भरें.
मांगे गए दस्तावेज अपलोड करें.
फिर आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
अब फॉर्म को सब्मिट करें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें ताकि भविष्य में जरूरत पर इस्तेमाल हो सके।

BPCL Job चयन प्रक्रिया :

उम्मीदवारों को योग्यता और अनुभव के बेसिस पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। उसके बाद रिटन एग्जाम होगा। फिर केस-आधारित डिस्कशन, ग्रुप टास्क और पर्सनल इंटरव्यू होगा।

सैलरी :
जूनियर एग्जीक्यूटिव: 30,000 – 1,20,000 रुपए प्रतिमाह (11.86 लाख सालाना)
एसोसिएट एग्जीक्यूटिव: 40,000 – 1,40,000 रुपए प्रतिमाह (16.64 लाख सलाना)

BPCL Job आवेदन शुल्क:

यूआर, ओबीसी, एनसीएल, ईडब्ल्यूएस : 1000 + 180 जीएसटी
एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी : नि:शुल्क

 

Best E News

मै पिछल क्षेत्र तील साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। पहले एक राष्ट्रीय न्यूज पेपर में भी कार्य करने का मौका मिला। फिलहाल Best E News में बतौर एडिटर कार्यरत है।

WhatsApp

Join Now

Facebook

Follow Now