Breaking News: शव को श्मशान घाट से उठा ले गई पुलिस..जानिए क्यों किया ऐसा

On: June 5, 2025 10:10 AM
Follow Us:
शव को श्मशान घाट से उठा ले गई पुलिस..जानिए क्यों किया ऐसा

Breaking News: हरियाणा मे रेवाडी में अजीब मामला सामने आया है। बिहार के बेगूसराय जिले में चिरंजीपुर गांव के निवासी सीमंत की शादी 26 अप्रैल, 2025 को हुई थी। वह करीब 10 दिन पहले ही बिहार से रेवाड़ी आया था। उसकी पेट दर्ज से उसकी मौत हो गई थी।Breaking News

 

। परिजन उसकी मौत के दाह सस्कार के लिए शमयान घाट लेकेर पहुसी इसी बीच पुलिस पहुंच तथ शव को उठा लाई।Breaking News

स्वजनों ने बताया है कि युवक की मौत पेट मे दर्द से मौत हुई है। इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी गई थी। वे शव का पोस्टमॉर्टम भी नहीं करवाना चाहते थे। वे उसे सीधे अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट ले गए।

शराबी ने किया फोन: रेवाड़ी में बुधवार को किसी शराबी ने फोन कर दिया कि जनाब कर्मयारी सिंमत की मौत पेट दर्द ने नहीं बल्कि उसका मर्ड किया गया है। उसे परिजन उसका दासस्कार कर ​रहे है। उसकी जांच करवाई जाए।

सूचना पाकर पुलिस Shamshan घाट पुहची तथा पुलिस शव को उठा लाई। पुलिस ने बताया कि कर्मचारी का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

 

Best E News

मै पिछल क्षेत्र तील साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। पहले एक राष्ट्रीय न्यूज पेपर में भी कार्य करने का मौका मिला। फिलहाल Best E News में बतौर एडिटर कार्यरत है।

WhatsApp

Join Now

Facebook

Follow Now