Haryana News: मिड डे मिल कार्यकर्ता शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव करेंगें 5 को, जानिए क्या है मांग

On: June 2, 2025 5:28 PM
Follow Us:
मानदेय का भुगतान करने, पेंशन देने और सेवानिवृत्ति की उम्र 65 करने की मांग को लेकर मिड-डे मील कार्यकर्ताओं ने मिड-डे मील कार्यकर्ता यूनियन के बैनर तले प्रदर्शन किया।

Haryana News: हरियाणा में मांगो को लेकर पूरे हरियाणा में प्रदर्शन किए जा रहे है। इसी क्रम में लगातार 12 महीने तक मानदेय का भुगतान करने, पेंशन देने और सेवानिवृत्ति की उम्र 65 करने की मांग को लेकर मिड-डे मील कार्यकर्ताओं ने मिड-डे मील कार्यकर्ता यूनियन के बैनर तले प्रदर्शन किया। बता दे कि प्रदर्शन से पहले नेताजी सुभाष चंद्र बोस पार्क में बैठक की।Haryana News

बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला सचिव मुनेश देवी ने कहा कि 5 जून को पानीपत में यूनियन की होने वाली राज्यस्तरीय रैली को शामिल होगी। यूनियन ने फैसला किया गया कि मिड-डे मील कार्यकर्ता पानीपत जाएंगी और अपनी मांगों को मनवाने के लिए दबाव बनाएंगी।Haryana News


शिक्षा मंत्री का आवास का घेराव 5 को: मिड-डे मील कार्यकर्ताओं ने बैठक में फैसला किया कि वे मांगों को लेकर 5 जून को पानीपत पहुंचेंगी और हरियाणा के शिक्षा मंत्री के आवास पर धरना देंगी। इतना ही नहीं मांगों से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा जाएगा।

अगर मांगों पर सरकार ने सकारात्मक कार्रवाई नहीं की तो 9 जुलाई को एआईयूटीयूसी सहित दस केंद्रीय श्रमिक संगठनों की ओर से अखिल भारतीय हड़ताल में भी शामिल होंगी।

ये रही मौजूद: बैठक में सुमन बुड़ाना, बीना पाल्हावास, संतोष, बीना मोहद्दीपुर, राजबाला, रेनू, रिंका, शीला, सुशीला, शीला मौजूद रहीं।

 

हो रहा है शोषण: यूनियन की राज्य महासचिव कुसुम पांचाल को हटाने पर रोष व्यक्त किया गया। सरकार से कुसुम पांचाल को नौकरी पर लेने की मांग की गई। ऐसा नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। जिला सचिव मुनेश देवी ने कहा कि मिड-डे मिल कर्मियों का शोषण किया जा रहा है।

ये रखी मांग: विरोध करते हुए कहा कि हम पूरे दिन स्कूल में खाना बनाती हैं और प्रतिमाह मानदेय सिर्फ 7 हजार रुपये मिलते हैं। वह भी समय पर नहीं मिलता। रिटायरमेंट पर हमें कुछ नहीं मिलता। रिटायर होने पर कम से कम 5 लाख रुपये दिया जाए। रिटायरमेंट की उम्र 65 वर्ष की जाए।

भाड़ावास सर्कल के प्रधान मुनेश भाड़ावास ने कहा कि मिड-डे मील कार्यकर्ताओं को 10 की जगह 12 महीने का वेतन दिया जाए। डहीना ब्लाक प्रधान बरखा देवी ने कहा कि मिड-डे मील कार्यकर्ताओं को भविष्य निधि, पेंशन, इलाज की सुविधाएं दी जाएं। भतेरी ने वर्दी के 2 हजार रुपये देने की मांग की।

Best E News

मै पिछल क्षेत्र तील साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। पहले एक राष्ट्रीय न्यूज पेपर में भी कार्य करने का मौका मिला। फिलहाल Best E News में बतौर एडिटर कार्यरत है।

WhatsApp

Join Now

Facebook

Follow Now