Bhiwadi News: भिवाड़ी में सड़क चौड़ीकरण का काम शुरू, छह लेन बनने से आवागमन में आएगा बड़ा बदलाव

On: December 9, 2025 4:02 PM
Follow Us:
Bhiwadi News: भिवाड़ी में सड़क चौड़ीकरण का काम शुरू, छह लेन बनने से आवागमन में आएगा बड़ा बदलाव

Bhiwadi News: अलवर के भिवाड़ी क्षेत्र में खिजूरीबास टोल से टपूकड़ा तक साढ़े आठ किलोमीटर लंबे मार्ग को छह लेन तक चौड़ा करने और सौंदर्यीकरण का काम अब जल्द ही शुरू हो सकता है। इस प्रोजेक्ट की कुल लागत 74 करोड़ रुपये है। पीडब्ल्यूडी ने इसकी पहली किश्त के तौर पर 10 करोड़ रुपये रिडकोर के कोष में जमा करा दिए हैं।

कार्यादेश मिलने के बाद होगा निर्माण कार्य शुरू

रिडकोर अब एक हफ्ते के भीतर कार्यादेश जारी करेगी, जिसके बाद सड़क निर्माण का काम तेजी से शुरू हो जाएगा। योजना के अनुसार, यह छह लेन सड़क लगभग एक साल के भीतर पूरी कर दी जाएगी। सितंबर में रिडकोर ने टेंडर जारी किए थे, जिनकी तकनीकी और वित्तीय बोली अक्टूबर में खुल चुकी है। फंड के आने का इंतजार था जो अब पूरा हो चुका है। कुल लागत में से पीडब्ल्यूडी और रिडकोर दोनों को बराबर-बराबर 37-37 करोड़ रुपये देने हैं।

बजट मिलने के बाद साफ हुई परियोजना की राह

ट्रेजरी में फंड पहुंचने के बाद अब इस प्रोजेक्ट के सामने कोई बाधा नहीं है। रिडकोर ने अपनी प्रक्रिया पूरी कर ली है और बस कार्यादेश जारी होना बाकी है। पहले यह काम बजट न मिलने के कारण रुका था लेकिन अब वित्तीय स्थिति स्पष्ट हो गई है।

जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया भी जारी

सड़क चौड़ीकरण के लिए लगभग 0.65 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहित करनी होगी। यह जमीन उन हिस्सों में होगी जहां सड़क की चौड़ाई कम है। इस जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया पीडब्ल्यूडी करेगा।

साल 2023 के बजट में खिजूरीबास टोल से टपूकड़ा तक सड़क को चार लेन से छह लेन करने, दोनों ओर नाला निर्माण और जमीन अधिग्रहण की घोषणा हुई थी। शुरुआत में बजट 50 करोड़ रुपये था लेकिन डीपीआर बनने के बाद लागत बढ़कर 74 करोड़ रुपये हो गई। राजनीतिक बदलाव, आचार संहिता और नई सरकार की समीक्षा के कारण यह प्रोजेक्ट कई महीनों से रुका हुआ था। पहले तो रिडकोर को टेंडर भी रद्द करने पड़े थे। धारूहेड़ा तिराहे से खिजूरीबास टोल तक के चार किलोमीटर सड़क चौड़ीकरण पर 43 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं और अब उसी तर्ज पर टपूकड़ा मार्ग का विकास किया जाएगा।

सुनील चौहान

मै पिछले 6 साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। हमारा मकसद जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजागर करना है।

WhatsApp

Join Now

Facebook

Follow Now