Haryana News: हरियाणा के NCR क्षेत्रों में मेट्रो विस्तार को लेकर बड़ी खुशखबरी सामने आई है। फरीदाबाद स्थित होटल मैगपाई में मीडिया से बातचीत करते हुए खेल मंत्री गौरव गौतम ने बताया कि बहुत जल्द पलवल तक मेट्रो संचालन शुरू होगा। इसका निर्माण कार्य शीघ्र ही शुरू किया जाएगा।
गौरव गौतम ने कहा कि पलवल तक मेट्रो के लिए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) पूरी हो चुकी है। इससे राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के जिलों से पलवल की कनेक्टिविटी और बेहतर होगी। मंत्री ने कहा कि मेट्रो के शुरू होने से न सिर्फ पलवल से दिल्ली का सफर आसान होगा बल्कि क्षेत्र का विकास भी नई गति से बढ़ेगा।
पलवल तक मेट्रो संचालन शुरू होने पर लोगों की परिवहन सुविधाओं में विशेष सुधार होगा। नौकरीपेशा लोग और स्टूडेंट्स दिल्ली तक आवागमन के लिए तेज और सुविधाजनक सार्वजनिक परिवहन का लाभ उठा सकेंगे। मेट्रो के संचालन से पलवल में औद्योगिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा, जिससे रोजगार और आर्थिक गतिविधियों में इजाफा होगा।
गुरुग्राम तक मेट्रो विस्तार की तैयारी
वर्तमान में दिल्ली के बदरपुर से फरीदाबाद के बल्लभगढ़ तक मेट्रो का संचालन हो रहा है। इस रूट पर कुल 9 स्टेशन हैं। यह रूट साल 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घाटित किया गया था। अब इस मेट्रो रूट का विस्तार फरीदाबाद से गुरुग्राम और फिर पलवल तक किया जाना है। गुरुग्राम तक मेट्रो की DPR तैयार है और अब केवल निर्माण कार्य शुरू होना बाकी है।













