Haryana News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे फरीदाबाद में लोगों के लिए एक खुशखबरी है। नगर निगम ने शहर के पुराने डंपिंग यार्ड को हटाकर वहां पार्क बनाने का निर्णय लिया है। इन पार्कों में ओपन जिम, फुटपाथ ट्रैक, बच्चों के झूले और खेल-कूद के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
नगर निगम ने बल्लभगढ़ और NIT इलाके में चार जगहों को चिन्हित किया है। इन पार्कों के लिए टेंडर जारी कर दिए गए हैं और दिवाली के बाद निर्माण का काम शुरू होगा।
वार्ड नंबर 42 में मिल्क प्लांट रोड पर एक एकड़ जमीन पर पार्क विकसित किया जाएगा। वर्तमान में यह डंपिंग यार्ड के रूप में इस्तेमाल हो रहा है। वार्ड नंबर 43 में दो एकड़ भूमि पर पार्क बनाया जाएगा। इन पार्कों में ओपन जिम, बैडमिंटन और वॉलीबॉल कोर्ट, फुटपाथ पार्क, बच्चों के झूले, पीने का पानी और शौचालय जैसी सुविधाएं होंगी।
संजय कॉलोनी के नाले के पास डेढ़ एकड़ जमीन पर पार्क का निर्माण होगा, जिसमें लगभग 1 करोड़ रुपए खर्च होंगे। वर्तमान में यह जगह रविवार बाजार के लिए इस्तेमाल होती है। गली नंबर 50 के पास एक और एकड़ जमीन पर पार्क बनाया जाएगा, जिसमें 50 लाख रुपए की लागत आएगी।
इन नए पार्कों के बनने से स्थानीय लोगों को मॉर्निंग वॉक, खेल और मनोरंजन के लिए बेहतर जगह मिलेगी। नगर निगम का मकसद शहर को स्वच्छ और हरित बनाना है, ताकि लोगों का स्वास्थ्य और जीवनस्तर सुधरे।













