Haryana News: हरियाणा में जापानी कंपनियों का बड़ा निवेश, 1400 करोड़ से 15 हजार युवाओं को मिलेगी नौकरी

On: October 7, 2025 4:02 PM
Follow Us:
Haryana News: हरियाणा में जापानी कंपनियों का बड़ा निवेश, 1400 करोड़ से 15 हजार युवाओं को मिलेगी नौकरी

Haryana News: हरियाणा के लिए एक बड़ी और गौरवपूर्ण खबर जापान से आई है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी इस समय जापान के दौरे पर हैं और उनके इस दौरे ने राज्य के लिए नई संभावनाओं के दरवाजे खोल दिए हैं। अपने पहले ही दिन सीएम सैनी ने जापान की 7 बड़ी कंपनियों के साथ समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं। यह समझौते “विकसित भारत-विकसित हरियाणा” विजन के तहत किए गए हैं, जिनके माध्यम से हरियाणा में करीब 1400 करोड़ रुपये का निवेश होगा। इस निवेश से लगभग 15 हजार युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे।

मुख्यमंत्री सैनी ने अपने दौरे के पहले दिन जापान की कई प्रमुख कंपनियों जैसे AISIN, एयर वाटर, TASI, नंबू, डेंसो, सोजित्ज, निसिन, कावाकिन, टोप्पन और सेइरेन के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। इन बैठकों का मुख्य उद्देश्य हरियाणा में जापानी निवेश को आकर्षित करना और दोनों देशों के औद्योगिक रिश्तों को मजबूत बनाना रहा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा में उपकरण निर्माण, औद्योगिक पुर्जे, मेटल वर्किंग, ऑटो और इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण जैसे क्षेत्रों में निवेश की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने जापानी कंपनियों से कहा कि इन क्षेत्रों में दोनों देशों के सहयोग से न केवल व्यापारिक गतिविधियाँ बढ़ेंगी बल्कि तकनीकी विकास और रोजगार सृजन में भी तेजी आएगी।

मुख्यमंत्री सैनी ने जापान की प्रसिद्ध कंपनी “सेइरेन” के साथ एक बड़ा समझौता भी किया है। यह कंपनी रोहतक में मेगा प्रोजेक्ट के तहत लगभग 220 करोड़ रुपये का निवेश करेगी, जिससे करीब 1700 युवाओं को रोजगार मिलेगा। सेइरेन कंपनी वस्त्र समाधान और उन्नत सामग्री निर्माण में विश्व स्तर पर जानी जाती है। इसके उत्पाद ऑटोमोबाइल, इंटीरियर डिजाइन, पर्यावरण संरक्षण, लाइफस्टाइल, कॉस्मेटिक्स, इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट्स, सेंसर और मैग्नेटिक मटेरियल जैसे कई क्षेत्रों में उपयोग किए जाते हैं।

जापान दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने वहां के मंत्रियों और उद्योगपतियों से भी मुलाकात की। उन्होंने उन्हें “हैपनिंग हरियाणा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2026” में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। सीएम सैनी ने भरोसा दिलाया कि हरियाणा सरकार निवेशकों को सभी आवश्यक सुविधाएं और सहयोग प्रदान करेगी ताकि वे निश्चिंत होकर राज्य में अपने प्रोजेक्ट्स शुरू कर सकें।

इस दौरे को हरियाणा की औद्योगिक छवि को वैश्विक स्तर पर स्थापित करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है। इससे न केवल राज्य में विदेशी निवेश बढ़ेगा बल्कि युवाओं को रोजगार और तकनीकी ज्ञान के नए अवसर भी मिलेंगे।

सुनील चौहान

मै पिछले 6 साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। हमारा मकसद जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजागर करना है।

WhatsApp

Join Now

Facebook

Follow Now