World Para Athletics Championships: विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में भारत ने इतिहास रच दिया। नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में संपन्न इस आयोजन में भारतीय खिलाड़ियों ने कुल 22 पदक (6 स्वर्ण, 9 रजत और 7 कांस्य) अपने नाम किए। यह भारत का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। गौरव की बात यह रही कि इन 22 पदकों में से 8 पदक हरियाणा के पैरा एथलीटों ने जीतकर प्रदेश का नाम ऊंचा किया।
हरियाणा के खिलाड़ियों ने कई रिकॉर्ड भी बनाए। महिला 100 मीटर टी12 स्पर्धा में सिमरन, महिला 100 मीटर टी35 में प्रीति पाल और पुरुष भाला फेंक टी41 वर्ग में नवदीप ने रजत पदक हासिल किए। वहीं पुरुषों की 200 मीटर टी44 स्पर्धा में संदीप ने कांस्य पदक जीता। सिमरन ने 24.46 सेकंड का एशियाई रिकॉर्ड भी बनाया। इसके अलावा भारतीय एथलीटों ने इस चैंपियनशिप में 3 विश्व रिकॉर्ड, 7 एशियाई रिकॉर्ड और 30 से अधिक व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दर्ज किए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन पर बधाई दी। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा—“हमारे पैरा एथलीटों का ऐतिहासिक प्रदर्शन! इस साल की विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप बेहद खास रही। भारतीय दल ने अपना अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 6 स्वर्ण पदकों सहित 22 पदक जीते।” प्रधानमंत्री ने इसे “नए भारत की अदम्य भावना” का प्रतीक बताया।World Para Athletics Championships
इस प्रदर्शन के साथ भारत 10वें स्थान पर रहा, जबकि यह पहली बार था जब विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन भारत में हुआ। हरियाणा के खिलाड़ियों की इस उपलब्धि ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि खेल प्रतिभा के मामले में यह राज्य पूरे देश में अग्रणी है।













