रेवाड़ी। कायस्थवाड़ा निवासी सामाजिक कार्यकर्ता उषा रुस्तगी को किशोर न्याय बोर्ड (जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड) की सदस्य नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति हरियाणा महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से की गई है। उषा रुस्तगी की नियुक्ति से क्षेत्र में खुशी का माहौल है और समाज के विभिन्न वर्गों ने उन्हें बधाई दी है।Rewari News
उषा रुस्तगी लंबे समय से शिक्षा और समाजसेवा के क्षेत्र में सक्रिय रही हैं। उनकी नियुक्ति पर प्राचार्य एवं आर्यव्रत केसरी के मुख्य संपादक डॉ. अशोक रुस्तगी, जे.एस. हिंदू कॉलेज अमरोहा की हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. वीना रुस्तगी, वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष एवं सोनीपत के मेयर राजीव जैन, पब्लिक एजुकेशन बोर्ड के प्रधान अशोक सोमाणी, महासचिव कपिल गोयल, कोषाध्यक्ष अजय गोटेवाले, वैश्य समाज के जिला अध्यक्ष बृजलाल गोयल सहित कई सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने शुभकामनाएँ दीं।Rewari News
इसके अलावा केएलपी कॉलेज के प्रधान रिपुदमन गुप्ता, उपप्रधान संदीप खंडेलवाल, महासचिव अरविंद गुप्ता, प्राचार्या डॉ. कविता, भगवान महावीर विद्यापीठ के प्रधान मोहित जैन (सीए), रेलवे रोड एसोसिएशन के प्रधान मनीष चराया, लॉयनेस क्लब की मेंटर डॉ. तृप्ति भार्गव व प्रधान मधु भार्गव, जिला बार एसोसिएशन के प्रधान विश्वमित्र और पूर्व प्रधान सुधीर यादव समेत अनेक शिक्षाविदों व समाजसेवियों ने भी बधाई संदेश भेजे।Rewari News
उषा रुस्तगी की नियुक्ति से रेवाड़ी क्षेत्र के सामाजिक संगठनों में उत्साह है। लोगों का मानना है कि उनके अनुभव और कार्यशैली से किशोर न्याय बोर्ड को मजबूती मिलेगी और बाल अधिकारों की सुरक्षा की दिशा में सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे।Rewari News













