Gurugram News: हरियाणा के इस शहर में शुरू होगी स्मार्ट पार्किग, जाम से मिलेगी राहत

On: October 3, 2025 8:40 PM
Follow Us:

गुरुग्राम। वाहन चालकों के लिए राहत की खबर है। नगर निगम गुरुग्राम ने सदर बाजार में बनी बहुमंजिला पार्किंग को लेकर नई दरें तय कर दी हैं। अब यहां पार्किंग का शुल्क घंटे के हिसाब से लगेगा जिसकी शुरुआत टू-व्हीलर के लिए 10 रुपए और चारपहिया वाहनों के लिए 20 रुपए से होगी।Gurugram News

 

खास बात यह है कि इस पार्किंग का प्रबंधन पहली बार निजी एजेंसी के हाथों में रहेगा, जिसे निगम ने 5 साल के लिए ठेका देने का निर्णय लिया है। शहरी स्थानीय निकाय विभाग से अनुमति मिलने के बाद नगर निगम ने टेंडर प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी कर ली है। इसके तहत चयनित निजी एजेंसी निगम को निश्चित वार्षिक आय देगी और उसी के आधार पर पार्किंग संचालन व रखरखाव होगा।

 

यह बहुमंजिला भवन पिछले छह महीने से तैयार है, लेकिन टेंडर प्रक्रिया में देरी के चलते अब तक आम जनता के लिए शुरू नहीं हो पाया। निगम का दावा है कि इस महीने के अंत तक इसे चालू कर दिया जाएगा।Gurugram News

नई पार्किंग दरों के अनुसार, चारपहिया वाहनों के लिए 1 घंटे से कम पार्किंग का शुल्क 20–30 रुपए और 6 घंटे से ऊपर 100–120 रुपए तक तय किया गया है। वहीं मासिक पास 1,750–2,000 रुपए में मिलेगा। टू-व्हीलर के लिए 1 घंटे से कम शुल्क 10–20 रुपए और 6 घंटे से ऊपर 50–70 रुपए रखा गया है।Gurugram News

 

मासिक पास 550–600 रुपए में उपलब्ध होगा। पहले की दरें अपेक्षाकृत ज्यादा थीं, जैसे 2 घंटे तक 60 रुपए और 10 से 24 घंटे तक 300 रुपए तक वसूले जाते थे। नई दरों से वाहन चालकों को निश्चित तौर पर राहत मिलेगी।

Best E News

मै पिछल क्षेत्र तील साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। पहले एक राष्ट्रीय न्यूज पेपर में भी कार्य करने का मौका मिला। फिलहाल Best E News में बतौर एडिटर कार्यरत है।

WhatsApp

Join Now

Facebook

Follow Now