Haryana News: हरियाणा सरकार पहली बार गरीबों को देगी फ्लैट, 509 फ्लैट का ड्रॉ 8 अक्टूबर को होगा ऑनलाइन

On: October 3, 2025 11:04 AM
Follow Us:

Haryana News: हरियाणा सरकार पहली बार गरीब लोगों को फ्लैट बनाकर देने जा रही है। इस योजना के पहले चरण में 509 फ्लैट दिए जाएंगे। इन फ्लैटों के लिए 8 अक्टूबर को ड्रॉ किया जाएगा और यह ड्रॉ ऑनलाइन होगा। सोनीपत के 5 डेवलपर्स ने इन 509 फ्लैटों की पेशकश की है। योजना के अनुसार योग्य लोगों को 17 अक्टूबर तक फ्लैट मिल सकते हैं।

सिर्फ सोनीपत ही नहीं, बल्कि गुरुग्राम, फरीदाबाद, झज्जर, पलवल, पानीपत, रेवाड़ी और रोहतक में भी सर्वे चल रहा है। इन जिलों में डेवलपर्स ने करीब 6500 फ्लैट ऑफर किए हैं। इन फ्लैटों का वितरण दूसरे चरण में किया जाएगा। इसके लिए आवेदन पहले ही लिए जा चुके हैं। हाउसिंग फॉर आल के डीजी डॉ. जे. गणेशन ने इस योजना पर अफसरों के साथ कई बैठकें की हैं। यह फ्लैट टाउन कंट्री प्लानिंग की ग्रुप हाउसिंग योजना के तहत दिए जाएंगे।

हर फ्लैट की कीमत 1.50 लाख रुपए होगी और फ्लैट का आकार 200 स्क्वेयर फीट होगा। आवेदन वर्ष 2023 में मांगे गए थे। मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत यह आवेदन लिए गए थे। कुल 815 लोगों ने बुकिंग कराई थी, जिनमें से 794 लोग योग्य पाए गए। हाउसिंग फॉर आल ने इन सभी की वेरिफिकेशन कराई है।

फ्लैट वितरण में प्राथमिकता घुमंतू जाति के लोगों को दी जाएगी। इसके बाद विधवा महिलाओं और अनुसूचित जाति के लोगों को फ्लैट मिलेंगे। अगर फ्लैट बचे रहेंगे, तो आय के आधार पर अन्य पात्र लोगों को दिए जाएंगे। पहले उन लोगों को मिलेगा जिनकी आय एक लाख रुपए तक है, उसके बाद 1 लाख से 1.40 लाख तक की आय वालों को और फिर 1.40 से 1.80 लाख तक आय वालों को फ्लैट दिए जाएंगे।

इस योजना से गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों को अपने घर का सपना पूरा करने का मौका मिलेगा। फ्लैट मिलने के बाद लोग आसानी से अपने जीवन को सुरक्षित और स्थिर बना सकेंगे।

सुनील चौहान

मै पिछले 6 साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। हमारा मकसद जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजागर करना है।

WhatsApp

Join Now

Facebook

Follow Now