Haryana News: हरियाणा में सफारी का आनंद लेने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है। मानसून सीजन के कारण 3 महीने तक बंद रहने वाला यमुनानगर का कलेसर नेशनल पार्क अब फिर से खुल गया है। खास बात यह है कि 1 से 7 अक्टूबर तक पर्यटकों के लिए कलेसर वाइल्ड लाइफ में एंट्री फ्री रहेगी।
वन विभाग ने कलेसर नेशनल पार्क में जंगल सफारी के लिए 14 किलोमीटर लंबे खूबसूरत रास्ते की व्यवस्था की है। जंगल सफारी के लिए 4 प्राइवेट गाड़ियों का भी इंतजाम किया गया है। पर्यटक इस सफारी के दौरान करीब 2 घंटे तक जंगल के नजारों को अपने कैमरों में कैद कर सकते हैं। सफारी का समय सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा।
जंगल सफारी के दौरान पर्यटक चीता, बाघ, हाथी, सांभर और खरगोश जैसे जानवरों को देख सकते हैं। इसके अलावा अजगर और कोबरा का भी दर्शन होगा। पार्क में फिलहाल एक चीता, 46 तेंदुए और 15 हाथी मौजूद हैं।
वन्य प्राणी विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि यमुनानगर का कलेसर नेशनल पार्क यूपी, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश से सटा हुआ है। इसके आसपास हथिनीकुंड बैराज, प्राचीन मठ और कई ऐतिहासिक मंदिर भी हैं। ऐसे में इन जगहों पर आने वाले पर्यटक कलेसर जंगल सफारी का आनंद लेने भी बड़ी संख्या में आते हैं।
अधिकारी ने यह भी बताया कि जंगल सफारी में पर्यटकों के लिए केवल विभाग की प्राइवेट गाड़ियों का इस्तेमाल किया जाएगा। पर्यटकों को प्राइवेट गाड़ी या पैदल घूमने की अनुमति नहीं होगी।













