Gold Silver Latest Price: त्योहारी सीज़न में सोना-चांदी की कीमतों में आया उछाल, बढ़ी खरीदारों की टेंशन

On: October 12, 2025 8:25 PM
Follow Us:

Gold Silver Latest Price: त्योहारी मौसम की शुरुआत के साथ ही सोने और चांदी के भाव नई ऊंचाइयों पर पहुंच गए हैं। 30 सितंबर को देशभर में सोने के दामों में एक ही दिन में 1,400 रुपये तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जबकि चांदी ने भी 1,000 रुपये की छलांग लगाकर नया रिकॉर्ड बना लिया है।Gold Silver Latest Price

 

धनतेरस और शादी-ब्याह का सीज़न नजदीक होने के साथ-साथ वैश्विक बाजार में मांग बढ़ने और डॉलर की कमजोरी इस तेजी की प्रमुख वजह बताई जा रही है।Gold Silver Latest Price

 

चांदी ने भी मचाई धूम  Gold Silver Latest Price

सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भी जबरदस्त उछाल आया है। दिल्ली में चांदी का भाव अब करीब ₹1,51,000 प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया है। महज चार दिनों में इसमें ₹7,000 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि अगर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आर्थिक अनिश्चितता बनी रही और घरेलू मांग बढ़ी तो आने वाले दिनों में सोने-चांदी की कीमतें और चढ़ सकती हैं। ऐसे में त्योहारी और शादी के मौसम में खरीदारों की जेब पर अतिरिक्त बोझ पड़ना तय है।

30 सितंबर 2025 को प्रमुख शहरों में सोने के दाम  Gold Silver Latest Price

शहर22 कैरेट (10 ग्राम)24 कैरेट (10 ग्राम)
दिल्ली₹1,08,600₹1,18,460
जयपुर₹1,08,600₹1,18,460
अहमदाबाद₹1,08,500₹1,18,360
पुणे₹1,08,500₹1,18,360
मुंबई₹1,08,450₹1,18,310
हैदराबाद₹1,08,450₹1,18,310
चेन्नई₹1,08,450₹1,18,310
बेंगलुरु₹1,08,450₹1,18,310
कोलकाता₹1,08,450₹1,18,310

 

Best E News

मै पिछल क्षेत्र तील साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। पहले एक राष्ट्रीय न्यूज पेपर में भी कार्य करने का मौका मिला। फिलहाल Best E News में बतौर एडिटर कार्यरत है।

WhatsApp

Join Now

Facebook

Follow Now