Haryana News: हरियाणा सरकार ने गरीब बच्चों की पढ़ाई में किसी भी तरह की बाधा न आए, इसके लिए एक अहम फैसला लिया है। सरकार ने ईडब्ल्यूएस श्रेणी के विद्यार्थियों की फीस प्रतिपूर्ति के लिए 1 करोड़ 24 लाख 87 हजार 200 रुपये जारी किए हैं। यह राशि मुख्यमंत्री चिराग योजना के अंतर्गत दी जाएगी।
शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि यह राशि निजी मान्यता प्राप्त स्कूलों में पढ़ रहे ईडब्ल्यूएस छात्रों की अप्रैल 2024 से मार्च 2025 तक की पूरी फीस को कवर करेगी। इससे हजारों बच्चों को बड़ी राहत मिलेगी और उनकी शिक्षा बिना किसी आर्थिक बाधा के जारी रह सकेगी।
जिलेवार भुगतान का बंटवारा
सबसे ज्यादा राशि सिरसा जिले को मिली है जहां 23 लाख 62 हजार 800 रुपये दिए जाएंगे। इसके बाद हिसार को 18 लाख 74 हजार 400 रुपये और भिवानी को 17 लाख 55 हजार रुपये स्वीकृत हुए हैं। वहीं नूंह को 16 लाख 23 हजार 600, जींद को 17 लाख 68 हजार 800, फरीदाबाद को 7 लाख 12 हजार 800, सोनीपत को 9 लाख 37 हजार, और करनाल को 5 लाख 28 हजार रुपये की राशि मिलेगी।
स्कूल संचालकों की चिंता दूर
कई निजी स्कूल संचालक लंबे समय से इस प्रतिपूर्ति का इंतजार कर रहे थे। भुगतान में देरी के कारण उन्हें आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। कई स्कूलों ने तो सरकार को अल्टीमेटम दिया था कि यदि राशि जल्द नहीं मिली तो वे नए सत्र में ईडब्ल्यूएस छात्रों का दाखिला रोकने पर मजबूर हो जाएंगे। अब इस निर्णय से उन्हें बड़ी राहत मिली है।
सरकार की गारंटी और उम्मीदें
शिक्षा विभाग ने आदेश में कहा है कि यह खर्च स्वीकृत बजट के अंदर और निर्धारित नियमों के अनुसार ही होगा। विभाग के निदेशक जितेंद्र कुमार ने आश्वासन दिया है कि राशि समय पर स्कूलों तक पहुंचेगी ताकि छात्रों की पढ़ाई निर्बाध रूप से जारी रह सके। निजी स्कूल संचालक अब उम्मीद कर रहे हैं कि भविष्य में सरकार समय पर भुगतान करेगी जिससे गरीब बच्चों की शिक्षा पर कोई असर न पड़े।













