Haryana सरकार ने 25 सितंबर को पंचकूला में दीनदयाल उपाध्याय लाडो लक्ष्मी एप की शुरुआत की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री नायब सैनी ने खुद शिरकत की। एप लॉन्च होते ही लोगों ने इसे बड़े उत्साह के साथ डाउनलोड करना शुरू कर दिया। सिर्फ कुछ घंटों में 50 हजार लोग एप डाउनलोड कर चुके थे और शाम तक यह संख्या 1 लाख से अधिक हो गई।
इस योजना के तहत 23 से 60 साल की आयु वाली महिलाओं को 2100 रुपए प्रति माह मिलेंगे। इसका लाभ उन परिवारों की महिलाएं ले सकती हैं जिनकी वार्षिक आय 1 लाख रुपए तक है। परिवार पहचान पत्र के अनुसार, हरियाणा में करीब 21 लाख महिलाएं इस योजना की पात्र हैं।
लाडो लक्ष्मी एप पर आवेदन की प्रक्रिया सिर्फ 6 स्टेप में पूरी हो जाती है। हर मोबाइल नंबर से 25 आवेदन किए जा सकते हैं। सत्यापन की प्रक्रिया पूरी होने के एक महीने बाद लाभार्थियों के खाते में पैसा सीधे भेजा जाएगा।
CSC सेंटर संचालकों ने बताया कि एप बहुत सरल और उपयोग में आसान है। लोग अब अपने मोबाइल से ही फॉर्म भर रहे हैं, इसलिए गुरुवार को सेंटर खाली रहे, जबकि संचालकों को भारी भीड़ आने की उम्मीद थी।
इस योजना और एप के लॉन्च के बाद महिलाएं अब बिना किसी परेशानी के घर बैठे आवेदन कर सकती हैं। यह डिजिटल पहल हरियाणा की महिलाओं के लिए वित्तीय मदद और सशक्तिकरण का अवसर साबित होगी।













