Haryana News: हरियाणा परिवहन विभाग ने नूंह जिले को बड़ी सौगात दी है. यहां रोडवेज डिपो को 22 नई बसें मिली हैं और जल्द ही 18 और बसें बेड़े में शामिल होंगी. इस फैसले से ग्रामीण इलाकों में आवागमन आसान होगा और लोगों को बेहतर यातायात सुविधा मिलेगी.
नए रूट पर मजबूत कनेक्टिविटी
रोडवेज प्रबंधन ने घोषणा की है कि ग्रामीणों की सुविधा के लिए कई नए रूट शुरू किए जाएंगे. पुनहाना से नूंह वाया सिकरावा, नूंह से हथीन वाया उटावड़ और उज्जीना से गुरुग्राम जैसे रूटों पर बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी. पलवल और गुरुग्राम रूट पर भी संचालन में सुधार किया जाएगा.
समय पर बस सेवा का वादा
प्रशासन ने आदेश दिए हैं कि पुनहाना से बड़कली के 20 किलोमीटर लंबे रूट पर बसें समयानुसार चलेंगी. इससे यात्रियों की दिक्कतें कम होंगी और उन्हें समय पर यात्रा करने की सुविधा मिलेगी. ग्रामीण इलाकों में बेहतर पब्लिक ट्रांसपोर्ट की दिशा में यह बड़ा कदम है.
कमाई में नूंह डिपो का उछाल
आर्थिक मोर्चे पर भी नूंह डिपो ने बड़ी छलांग लगाई है. पहले जहां यह डिपो हरियाणा में कमाई के मामले में 19वें स्थान पर था वहीं अब छठे नंबर पर पहुंच गया है. पहले रोजाना 3 लाख की आमदनी होती थी लेकिन अब यह 6 से 8 लाख तक पहुंच गई है.
ग्रामीणों के लिए बढ़ी उम्मीदें
नूंह रोडवेज डिपो की इन नई बसों और रूटों से ग्रामीणों की जिंदगी में बड़ा बदलाव आएगा. रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच आसान होगी. साथ ही परिवहन विभाग की कमाई में भी बढ़ोतरी होगी. इस कदम से नूंह जिले का विकास और तेज़ी से आगे बढ़ेगा.













